क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: शिरूर मठ के महंत की मौत पर भाई ने जताई खाने में जहर की आशंका, केस दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक के शिरूर मठ के महंत लक्ष्मीवरा तीर्थ स्वामीजी का गुरुवार को उडुपी के केएमसी अस्पताल में 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वामी लक्ष्मीवरा को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पातल में भर्ती कराया गया था। फूड प्वाइंजिंग की आशंका के बाद स्वामीजी को उल्टी आने लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन स्वामी लक्ष्मीवरा की मृत्यु के बाद उनके भाई ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें खाने में जहर दिया गया है।

shiroor

आपको बता दें कि स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ शिरूर मठ के मुखिया थे, यह मठ उडुपी श्री कृष्ण मंदिर के कुल आठ आस्था मठ में से एक है। स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ कई प्रतिभा के धनी थे, वह गिटार बजाते थे, संगीत के शौकीन थे। मठ के भीतर स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ की वेशभूषा को लेकर यहां के संत इसपर आपत्ति जताते थे। स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ 17 जुलाई को वनमहोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शिरूर गए थे, जहां उन्होंने कुछ स्नैक्स खाया था, जिसके बाद वह बीमार पड़ गए थे। जिसके बाद उन्हे केएमसी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा सहायता प्राप्त शेल्टर हाउस में 24 गायों की मौत

स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ के भाई लथव्य आचार्य ने इसके बाद स्थानीय पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया है कि स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ की मृत्यु के पीछे बड़ी साजिश है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस मामले पर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसकी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ बहुत कम उम्र में ही मठ के मुखिया बन गए थे, वह हर रोज तीन प्रार्थनाएं यहां कराते थे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भी स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ की मृत्यु पर आश्चर्य जताया है, उन्होंने कहा कि स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ ने बतौर मठ के मुखिया काफी अच्छा काम किया था।

आपको बता दें कि शिरूर मठ उस वक्त चर्चा में आया था जब टीवी पर एक वीडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमे कहा गया था कि स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ एक बच्चे के पिता है और कई अन्य संतों के के भी बच्चे हैं। हालांकि बाद में शिरूर मठ ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था और वीडियो को फर्जी बताया था। वहीं स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ की मृत्यु पर मठ के स्वामी विश्वेस तीर्थ ने किसी भी तरह का जहर देने की बात से इनकार किया है। उन्होंने क हा कि आखिर क्यों कोई शिरूर के स्वामी की हत्या करना चाहेगा, उनके भाई ने कहा है कि स्वामी लक्ष्मीवरा तीर्थ की मौत विषाक्त खाने की वजह से हुई है।

इसे भी पढ़ें- मुस्लिमों को इतनी बेरहमी से मारा जा रहा है, बयां नहीं कर सकता: फारूक अब्दुल्ला

English summary
The Shiroor Math seer Lakshmivara Theertha died brother suspected food poisoning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X