क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाने के लिए तेज प्रताप ने जारी किया नया पोस्टर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के खत्म होने के साथ ही बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और विपक्षी दल आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इसी बीच गुरुवार को लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनावों को लेकर नया पोस्टर जारी किया है। छोटे भाई तेजस्वी के समर्थन में लगे इस नए पोस्टर पर लिखा है कि तेज रफ़्तार तेजस्वी सरकार।

तेज प्रताप यादव ने दिया नया नारा

तेज प्रताप यादव ने दिया नया नारा

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर तेजस्वी यादव के पक्ष में ‘तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' नारे का पोस्टर जारी किया। तेज प्रताप यादव ने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणनीति पर भी चर्चा की। नए पोस्टर और नए नारे पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की असल मुद्दों को उठाएगी। पोस्टर को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि इस नए पोस्टर में सबसे उपर लालू जी की तस्वीर लगी है और नीचे लिखा है एलपी ब्रिगेड। एलपी यानि लालू प्रसाद यादव ब्रिगेड उन सभी जरूरी मुद्दों को उठाएगी तो जनता के हक के लिए है।

मिशन 2020 के लिए हम तैयार हैं: तेज प्रताप

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, वह पार्टी के साथ मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। मिशन 2020 के लिए हम तैयार हैं और हमारा लक्ष्य है बिहार में गरीबों की सरकार बनाना है। तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार रहें। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की पार्टी यानि आरजेडी ही गरीब-गुरबों के हित में सोचती है।

सीएम पद के उम्मीदवार होंगे तेजस्वी

सीएम पद के उम्मीदवार होंगे तेजस्वी

आरजेडी ने पहले ही सीएम पद के उम्मीदवार के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में भाई तेजस्वी बिहार की सत्ता पर काबिज हो सके इसके लिए तेज प्रताप ने ये पोस्टर जारी किया है। उधर महागठबंधन में शामिल कई पार्टियां अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करने की बात कहती रही हैं। बिहार के महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस भी मुख्य हिस्सेदार है। इसके अलावा शरद यादव का लोकतांत्रिक जनता दल और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा भी महागठबंधन का हिस्सा है।

एयर इंडिया के नए चेयरमैन बने IAS अफसर राजीव बंसलएयर इंडिया के नए चेयरमैन बने IAS अफसर राजीव बंसल

Comments
English summary
Tej Pratap released poster to make Tejashwi Yadav CM of Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X