क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीचर ने पहली कक्षा के छात्र को जबरन पिलाया यूूरिन मिला जूस, गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में एक शिक्षक ने पहली क्लास के एक छात्र को यूरीन मिला जूस पीने पर मजबूर कर दिया।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमारे समाज में शिक्षक को बेहद सम्मान की नजरों से देखा जाता है। शिक्षक को समाज को दिशा दिखाने वाला माना जाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ शिक्षक अपनी हरकतों से समाज को ही शर्मसार कर देते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में, जहां एक शिक्षक ने पहली क्लास के एक छात्र को यूरिन मिला जूस पीने पर मजबूर कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस में की गई और आरोपी शिक्षक के ऊपर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

छात्र ने साथी छात्रा के जूस में मिलाया यूरिन

छात्र ने साथी छात्रा के जूस में मिलाया यूरिन

मामला जिले के चिराला-पेराला इलाके में स्थित एसपीआर विद्या कॉन्सेप्ट स्कूल का है, जहां 3 फरवरी यानी बीते शनिवार को यह घटना घटी। पुलिस इंस्पेक्टर पीए सूर्यनारायण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहली क्लास में पढ़ने वाले पांच साल के एक छात्र ने अपनी सहपाठी की जूस की बोतल में यूरिन मिला दिया था। हालांकि छात्र ने यह बात छात्रा को बता दी और उससे जूस ना पीने को कहा।

टीचर ने छात्र को जबरन पिलाया वो जूस

टीचर ने छात्र को जबरन पिलाया वो जूस

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके बाद छात्रा रोते हुए क्लास के बाहर चली गई। इसी दौरान फिजिकल एजुकेशन के टीजर विजय कुमार राउंड पर थे। छात्रा ने विजय कुमार से छात्र की शिकायत कर दी। विजय कुमार ने छात्र को बुलाया और उससे वो यूरिन मिला जूस पीने को कहा। छात्र ने टीचर से माफी मांगी, लेकिन विजय कुमार ने उसे तब तक नहीं जाने दिया, जब तक कि उसने पूरा जूस नहीं पी लिया।

2 हफ्ते के लिए जेल भेजा गया टीचर

2 हफ्ते के लिए जेल भेजा गया टीचर

इसके बाद छात्र ने घर जाकर अपने माता-पिता से यह बात बताई। छात्र के माता-पिता जब स्कूल में शिक्षक से बात करने पहुंचे तो उसने कहा कि उनका बेटा ऐसी ही सजा का हकदार है। इसके बाद पीड़ित छात्र के माता-पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 270 और जुवेनाइल जस्टिस की धारा 75 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments
English summary
Teacher arrested for forcing student to drink fruit juice mixed with urine in Andhra Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X