पोस्टर में फटा देखा मुख्यमंत्री का चेहरा, गुस्साए विधायक ने मारा थप्पड़
नई दिल्ली। तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक चिंतामनेनी प्रभाकर के आन्ध्र प्रदेश के हनुमान जंक्शन कस्बे में एक शख्स को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का मामले सामने आया है। जिस शख्स को थप्पड़ मारा गया है, वो कापू समुदाय का है। ये पूरा घटनाक्रम उस समय का है, जह प्रभाकर कृष्णा और वेस्ट गोदावरी जिलों के बॉर्डर पर स्थित इस कस्बे से गुजर रहे थे और उन्होंने यहां एक बस पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का फटा हुआ पोस्टर लगा देखा।

बस पर लगे सीएम के इस पोस्टर से तस्वीर का चेहरा फाड़ा गया था, इसको देखकर विधायक गाड़ी से उतर बस के ड्राइवर से उलझ गए। ड्राइवर के साथ जब एमएलए की बहस हो रही थी तो वहां मौजूद एक शख्स ने मामले में बीचबचाव की कोशिश की, जिस पर एमएलए ने उसको ही थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद इस मामले को लेकर कापू समुदाय ने कड़ा विरोध जताया। वायएसआर कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए और एमएलए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
46 साल के चिंतामनेनी प्रभाकर पश्चिमा गोदावरी जिल की देदुलुरु विधानसभा सीट से तेदेपा विधायक हैं। प्रभाकर पहले भी कई दफा विवादों में रह चुके हैं। वो इस समय जमानत पर बाहर हैं। इसी साल फरवरी में मजिस्ट्रेट अदालत ने उनको पूर्व मंत्री के साथ मारपीट मामले में दो साल की जेल और एक हजार रूपए जुर्माना की सजा सुनाई थी। प्रभाकर के पूर्व मंत्री के साथ मारपीट का ये मामला 2011 का है। विधायक चिंतामनेनी प्रभाकर पर और भी कई मुकदमें हैं, उन पर पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें- Gaganshakti 2018: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान भी
ये भी पढ़ें- वो खेत में गेंहू काट रही थी तभी अचानक निकल पड़ा तेंदुआ
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!