क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस देश का किसान नंगा हो वो सुपर पॉवर बनेगा?

तमिलनाडु के किसानों ने 40 दिन तक चले अपने प्रदर्शन को टाल तो दिया है, लेकिन क्या हल मिल पाया?

By देवेंद्र शर्मा - वरिष्ठ आर्थिक विश्लेषक, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
Google Oneindia News
तमिल किसान
BBC
तमिल किसान

दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 25 मई तक अपना प्रदर्शन टाल दिया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीसामी से मुलाकात और उनके आश्वासन के बाद किसानों ने यै फ़ैसला किया है, लेकिन साथ ही मांगें पूरी ना होने पर वापस आकर प्रदर्शन करने की बात दोहराई है.

इन किसानों की मांगें अभी पूरी नहीं हुई हैं लेकिन इन लोगों ने वो कर दिखाया जो किसान आंदोलन में बीते 30-40 सालों में देखने को नहीं मिला है.

किसान आंदोलन के इतिहास में ये प्रदर्शन हमेशा के लिए दर्ज होगा. वो भी महज 100 किसानों के साथ. मैं जंतर मंतर में इन किसानों से मिला. इन लोगों ने अपने प्रदर्शन के दौरान लोगों का ख़ासकर नेशनल मीडिया का ध्यान खींचने के लिए नायाब रास्ते अपनाए.

लेकिन महानगरों में रहने वाले मिडिल क्लास को ये ड्रामा लगता रहा. आपसी चर्चा में लोग ये भी कह रहे थे कि पता नहीं ये लोग कौन हैं, कहां से आ गए हैं. सरकार के सामने इस तरह के नाटक करने की क्या ज़रूरत है.

फिर भी इन किसानों की कोई नहीं सुन रहा

किसान खोपड़ी लेकर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन

हमारा मिडिल क्लास इसी नज़रिए से दुनिया को देखता है, उसे केवल अपनी सुख सुविधाओं से मतलब है और बाक़ी दुनिया भाड़ में जाए.

इन किसानों की मांगों पर बहस हो सकती है, वे कितने तार्किक हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि ये किसान कर्ज में डूबे किसान थे.

ये वो किसान हैं जो समय पर बैंक का कर्ज नहीं चुका पाए हैं. मैं जंतर मंतर पर इन लोगों से मिला, एक किसान मिले, जो केमिस्ट्री में एमए हैं, उनके पास दो भाइयों में 50 एकड़ ज़मीन है. कहने को तो संपन्न किसान हैं लेकिन इन लोगों ने चार लाख रूपए का कर्ज़ लिया था, जो अब 27 लाख रुपया हो चुका है.

तमिल किसान
BBC
तमिल किसान

एक महिला भी मिली जो पूरी तरह नग्न हो कर प्रदर्शन करने के लिए तैयार थीं, उनका कहना था कि सात एकड़ जमीन है, लेकिन उससे उतनी आमदनी नहीं होती कि घर परिवार चल पाए.

इनकी बातों पर भरोसा नहीं करने की कोई वजह मुझे इसलिए नहीं दिख रही है क्योंकि तमिलनाडु बीते 140 सालों के इतिहास में सबसे सूखे के दौर से गुजर रहा है. अदालतों के फ़ैसले के बाद भी कर्नाटक, तमिलनाडु को उसके हक का कावेरी का पानी नहीं दे रहा है.

पंजाब में भी आत्महत्याएं

उनकी एक फसल बर्बाद हो चुकी है और कर्जे से उबरने का उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. इतना ही नहीं, लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी बात सत्ता प्रतिष्ठानों तक पहुंचाने के लिए कितना दम लगाना पड़ता है, इसकी झलक भी इन किसानों के प्रदर्शन से समझा जा सकता है.

कहने को कहा जा सकता है कि जब सूखा नहीं था तब उन्होंने कर्जे की रकम क्यों नहीं वापस की. लेकिन ये भी देखना होगा कि वे इस हाल में पहुंच गए हैं कि जंतर मंतर पर दो किसान आत्महत्या करने को तैयार नज़र आए.

और ये कोई तमिलनाडु के किसानों की समस्या नहीं है. पंजाब का उदाहरण भी देखना होगा. पंजाब की जमीन दुनिया के सबसे ऊपजाऊ ज़मीन मानी जाती है.

तमिल किसान
BBC
तमिल किसान

98 फ़ीसदी खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है, बावजूद इसके आए दिन वहां किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं. वहां का किसान भी कर्जे के चलते आत्महत्या कर रहा है. क्योंकि खेती से होने वाली उसकी आमदनी लगातार कम हो रही है और लागत बढ़ती जा रही है.

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कृषि डाउनमार्केट चीज़ हो गई है. देश की राजनीति के एजेंडे में अब खेती किसानी कहीं नहीं है.

किसानों को शहर में लाने की तैयारी

अंतरराष्ट्रीय आर्थिक नीतियों में ये लगातार कहा जा रहा है कि जब तक खेती से लोगों को बाहर नहीं निकाला जाएगा, तब तक आर्थिक विकास नहीं होगा.

देश के नीति निर्धारकों की कोशिश 40 करोड़ लोगों को गांव से बाहर निकालकर शहरों में पहुंचाना है. यही लक्ष्य मनमोहन सिंह के समय के सरकार में था और यही लक्ष्य नरेंद्र मोदी के समय में है.

तमिल किसान
BBC
तमिल किसान

वर्ल्ड बैंक ने हमें इसके लिए 2015 तक समय दिया था, हम वो पूरा नहीं कर पाए हैं. लिहाजा हमारी सरकारें वर्ल्ड बैंक के दबाव में हैं. सरकारी तंत्र का उद्देश्य यही है कि किसान ऐसी हालात में पहुंच जाएं कि वो खेती छोड़ दें और दिहाड़ी मज़दूर बनने शहरों में आए.

भारत में रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सबसे बड़ा आर्थिक सुधार तब होगा जब किसान शहरों में आ जाएंगे, क्योंकि शहरों में सस्ते मज़दूरों की ज़रूरत है.

अभी देश में 52 फ़ीसदी आबादी खेती किसानी में लगी हुई है. भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट ने अगले पांच साल का लक्ष्य बनाया है, कि इस आबादी को 38 फ़ीसदी तक लाना है. यानी हम वर्ल्ड बैंक के दिए गए लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में लगे हुए हैं.

सबका साथ, सबका विकास

ऐसे में किसानों की समस्याएं और उसका निदान सरकार नीतियों में हाशिए पर खिसकता जा रहा है. सरकार का पूरा ध्यान कॉरपोरेट जगत पर है, उसके कर्जे को माफ़ करने में सरकार को कोई मुश्किल नहीं है, लेकिन किसानों के कर्जे माफ़ करने के लिए सरकार के पास ढेरों बहाने हैं.

हालांकि कर्ज़ माफ़ करना भी किसानों की समस्या का हल नहीं है. जरूरत इस बात की है कि किसानों की आमदनी बढ़ाई जाए.

किसान
BBC
किसान

इसके लिए फौरी तौर पर यही तो होना चाहिए कि किसानों के लिए सरकार 23 फ़सलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है, इसी मूल्य पर किसानों के फसल को ख़रीदा जाए. इससे भी हालात बहुत बेहतर हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास. उसमें किसान कहां है, ये उन्हें देखना होगा. क्योंकि जिस देश का किसान भूखा नंगा होगा, वो देश कैसे सुपरपावर हो सकता है.

(देवेंद्र शर्मा खेती किसानी मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक हैं. आलेख प्रदीप कुमार से बातचीत पर आधारित.)

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
tamilnadu farmers agitation country farmer without cloth how india become super power
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X