क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा होंगे रजनीकांत, बीजेपी नेता का दावा

रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए यह साफ कर दिया कि वह सत्ता का सुख भोगने के लिए राजनीति में नहीं आ रहे हैं।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

Recommended Video

Rajinikanth देंगे 2019 Lok Sabha Election में Narendra Modi का साथ, BJP ने किया दावा |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। थलाइवा ने सियासी राह पर चलने का ऐलान कर दिया है। नेता रजनीकांत सियासी एक्शन में हैं और राजनीति ही नहीं फिल्मी स्टाइल में सिस्टम बदलने का भी ऐलान कर रहे हैं। रजनीकांत के पॉलिटिकल एंट्री के ऐलान के बाद से कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। इसी बीच तमिलनाडु की प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसै सौदरराजन ने एक ट्वीट कर कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रजनीकांत बीजेपी को समर्थन देंगे। सौदरराजन ने तमिल में ट्वीट कर यह दावा किया है।

तमिलनाडु की सियासत पर बीजेपी की नजर

तमिलनाडु की सियासत पर बीजेपी की नजर

रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए यह साफ कर दिया कि वह सत्ता का सुख भोगने के लिए राजनीति में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में गलत राजनीति हो रही है, लोकतंत्र की आड़ में राजनीतिक दल अपने ही लोगों को लूट रहे हैं। इसलिए बदलाव का समय आ गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में शामिल होने का फैसला उचित समय पर किया जाएगा। रजनीकांत मोदी की तारीफ करते रहे हैं और प्रो-मोदी माने जाते हैं, उनके राजनीति में आने के फैसले से बीजेपी को दक्षिण भारत में उम्मीद की किरण जगी है।

बीजेपी के पास नहीं है जनाधार

बीजेपी के पास नहीं है जनाधार

तमिलनाडु की सियासत में बीजेपी का कोई खास जनाधार नहीं है। इसके बावजूद बीजेपी ने राज्य में उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। रजनीकांत ने अपनी राजनीति किस दिशा में ले जाएंगे, ये साफ नहीं है। लेकिन बीजेपी को उम्मीद है कि रजनीकांत प्रदेश की परंपरागत तरह से हटकर राजनीति करेंगे। तमिलनाडु की द्रविड़ सियासत में अलग रजनीकांत अध्यात्मिक राजनीति करेंगे, जो बीजेपी के भगवा राजनीति की तर्ज पर होगी। रजनीकांत आध्यात्मिक प्रकृति के इंसान हैं। द्रविड़ संस्कृति के बावजूद तमिलनाडु में आध्यात्मिकता की एक मजबूत ज़मीन रही है जिसे बीजेपी कभी दोहन नहीं कर पाई। ऐसे में माना जा रहा है कि रजनीकांत अपने पक्ष में इसे इस्तेमाल करके सियासी जमीन मजबूत कर सकते हैं।

स्वामी ने कहा अनपढ़

स्वामी ने कहा अनपढ़

वहीं रजनीकांत की तरफ से राजनीति में एंट्री के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत के लिए कहा, 'उन्होंने सिर्फ एलान किया है कि वो राजनीति में आ रहे हैं। उनके पास ना कोई जानकारी है और ना दस्तावेज। वह अनपढ़ हैं। यह सिर्फ मीडिया प्रचार है। तमिलनाडु के लोग काफी समझदार हैं।' जबकि कांग्रेस स्पोक्सपर्सन और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कहा, 'रजनीकांत ने राजनीति में आने का एलान किया। हर कोई जो कुछ अलग तरह से सोचता है, उसके पास देश के लिए एक विचारधारा होती है। वह सांप्रदायिकता को रोकने और लोकतंत्र को बचाने के लिए राजनीति में आ रहे हैं। इसके लिए मेरी शुभकामनाएं साथ हैं।'

दिल्ली के बंदरों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्यों से आएंगे मंकी कैचर!दिल्ली के बंदरों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्यों से आएंगे मंकी कैचर!

Comments
English summary
Tamil Nadu BJP chief claims Rajinikanth will be part of NDA for 2019 loksabha elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X