क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air Srtike को लेकर बॉलीवुड भी जोश से लबरेज, अक्षय कुमार ने कहा- अंदर घुस के मारो'

Google Oneindia News

मुंबई। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस हमले का अब भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। बमबारी की खबरों के बाद से बॉलीवुड के सभी कलाकार जोश से लबरेज हो गए हैं, और वे ट्विटर पर अपनी तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने बहुत ही जोश के साथ ट्वीट किया है और उन्होंने भारतीय वायु सेना पर नाज होने की बात भी कही है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा हैः 'हमारी इंडियन एयर फोर्स के आतंकी शिविरों को नेस्तानाबूद करने के लिए गर्व महसूस कर रहा हूं। अंदर घुस के मारो! शांति अब और नहीं!'

इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता

बता दें कि अक्षय कुमार ने देश भक्‍ति से जुड़ी कई फिल्‍मों में काम किया है। उन्‍होंने पुलवामा में जान गंवाने वाले शहीद परिवारों को अपनी तरफ से 5 करोड़ रुपए दिए। उस दौरान अक्षय ने ट्विटर पर लोगों से कहा- 'पुलवामा हमले को न हम कभी भूल सकते हैं और न भूलेंगे। पूरा देश गुस्से में है और यह एक्शन लेने का वक्त है। शहीदों को सम्मान और मदद करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता।' अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के अन्‍य सितारों ने भी भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ की है।

अभिषेक बच्‍चन ने कहा- सलाम करते हैं

एक्ट्रेस सेल‍िना जेटली ने ल‍िखा, "याद रहे, नाम, नमक और न‍िशान. इंड‍ियन एयरफोर्स को सैल्यूट, मोदी जी जय ह‍िंद। अभिषेक बच्चन ने वायुसेना के जवाबी हमले को सलाम करते हुए ल‍िखा, नमस्कार करते हैं।"

ये नया हिंदुस्तान है घर में घुसेगा भी और मारेगा भी

इस हमले पर एक्टर परेश रावल ने कहा,"हमारे पास होम जिलीवरी की भी सुविधा मौजूद है।" बता दें कि परेश रावल की आखिरी फिल्म 'उरी' में उन्होंने अजीत डोभाल का किरदार निभाया था और उसमें उनका एक डायलॉग था,"ये नया हिंदुस्तान है घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।" अब वहीं हुआ है।

अगर हम से पंगा लोगे तो ऐसे ही मरोगे

अजय देवगन ने कहा,"अगर हम से पंगा लोगे तो ऐसे ही मरोगे।" सैल्यूम भारतीय वायु सेना और पीएम मोदी। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने करीब 1 हजार किलो बम गिराए। इस हमले में कई आतंकी कैंप तबाह हो गए। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बहुत बड़ी कार्रवाई की है।

'क्या विस्फोटक सुबह है! भारत जश्न मना रहा है!

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी IAF की आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक को लेकर रिएक्शन दिया हैः 'क्या विस्फोटक सुबह है! भारत जश्न मना रहा है! हमारे पुलवामा के शहीदों को इंसाफ दिलाने के लिए मैं 12 बहादुरों को सैल्यूट करती हूंऍ हमारे पड़ोसी अकसर खुद को आतंकवाद का शिकार बताते हैं...उन्हें हमारा आभार जताना चाहिए. जय हिंद...'ऍ

Comments
English summary
Two weeks after the deadly terrorist attack in Pulwama in Kashmir, Indian Air Force's fighter jets crossed the Line of Control to destroy major terrorist camps near Balakot with bombs in the wee hours of Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X