क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं गाइडलाइन जो आपके मासूम के स्कूल में लागू होनी चाहिए, आप जरूर जान लीजिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की बेरहमी से की गई हत्या के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा है। प्रशासन भी इस मामले में सख्त हो गया है और इसलिए मंगलवार को जिले के 378 स्कूलों के प्रिंसिपलों की बुलाई गई मीटिंग में एक सप्ताह के अंदर गाइड लाइन पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Ryan school के बस कंडक्टर अशोक की नपुंसकता की होगी जांचRyan school के बस कंडक्टर अशोक की नपुंसकता की होगी जांच

प्रशासन की गाइडलाइन

प्रशासन की गाइडलाइन

प्रशासन ने इसके लिए गाइड लाइन तैयार की है, मीटिंग के बाद सभी को गाइडलाइन सौंपी गई। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि एक रिव्यू कमेटी भी बनाई जाएगी जो स्कूलों का निरीक्षण कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं।

 ये है गाइडलाइन

ये है गाइडलाइन

  • स्कूल के मेन गेट परिसर पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य।
  • स्कूल के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना।
  • हर कर्मचारियों का पूरा लेखा-जोखा।
  • स्कूल में फस्टएड किट होनी चाहिए।
  • स्कूल की सुरक्षा के लिए सेफ्टी कमेटी का गठन।
  • सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाएं

    सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाएं

    • कक्षा 8 तक बच्चों को टॉयलेट ब्लॉक तक जाने के लिए महिलाकर्मी की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
    • टॉयलेट गेट तक सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए जाएं।
    • स्कूल की सीढ़ियां और फर्श साफ हों लेकिन चिकने ना हों।
    • सफाई के लिए महिला कर्मचारी तैनात हों।
    • स्टाफ के और विजिटर के लिए अलग-अलग टॉयलेट हों।
    •  खाने की गुणवत्ता

      खाने की गुणवत्ता

      • कैंटीन के खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाएं।
      • स्कूल बसों के लिए परिवहन अधिकारी तैनात किया जाएं।
      • स्कूल प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करें कि बस चलाते समय ड्राइवर मोबाइल से बात करे।
      • मीटिंग में प्रशासन, पुलिस, शिक्षा और आरटीओ विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
      • ये तो है प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देश हैं लेकिन अभिभावकों को भी कुछ बातों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है

        ये तो है प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देश हैं लेकिन अभिभावकों को भी कुछ बातों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है

        • स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर का नंबर रखें।
        • स्कूल पहुंचने से पहले तक ड्राइवर और कंडक्टर से बात करते रहें।
        • अगर संभव हों तो वीडियो चैट पर भी बात करें ताकि ड्राइवर की शक्ल को आप पहचाने।
        • आप अपने बच्चे से स्कूल की हर बात पूछे।
        • जैसे कि उसने क्या खाया, टॉयलेट जाते वक्त उसके साथ कौन था?

        घर से दूरी 20 से 25 मिनट की हो

        घर से दूरी 20 से 25 मिनट की हो

        • माता-पिता कोशिश करें कि बच्चों का एडमिशन ऐसे स्कूल में ही कराएं, जिसकी घर से दूरी 20 से 25 मिनट की हो।
        • बच्चों का टॉयलेट कहीं बड़े तो इस्तेमाल नहीं करते, यह भी चेक करें
        • बच्चों को गुड टच बैड टच में अंतर जरूर बताएं।
        • बच्चों को बोले कि वो हर बात मम्मी की तरह टीचर को भी बताए।

Comments
English summary
The Ghaziabad and Haryana district administration on Tuesday issued security guidelines to schools in the wake of the murder of a Class 2 student in a Gurugram school that has sparked concern about students'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X