क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दबाव डालकर बदली गई सुनंदा पुष्‍कर की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट!

Google Oneindia News

Sunanda Pushkar
नई दिल्‍ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एम्‍स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉक्‍टर सुधीर गुप्‍ता ने खुलासा किया और आरोप लगाया है कि कि उनपर पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट को बदलने का दबाव था।

डॉक्‍टर सुधीर गुप्‍ता ने इसकी शिकायत सीवीसी से की है। यही नहीं शिकायत स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को भी भेजी गई है।

डॉक्‍टर गुप्‍ता का आरोप है कि सुनंदा की मौत को सामान्‍य बताए जाने का दबाव बनाया गया था। उन्‍हें वह पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं सौंपने दी गई, जिसमें उनकी मौत की वास्‍तविक स्थिति थी।

गौरतलब है कि सुनंदा पुष्‍कर का शव 14 जनवरी 2014 को चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 से बरामद हुआ था।

पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के शशि थरूर से संबंधों को लेकर दंपत्ति के बीच ट्विटर विवाद सामने आया था।

शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर की यह तीसरी शादी थी। सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है।

हमेशा किसी न किसी विवाद या किसी अन्य वजह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस जोड़े के बारे में बताया जाता है कि शशि थरूर और मेहर तरार के बीच प्रेम संबंध को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी, जिसका पता उस समय चला था जब थरूर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है।

सुनंदा की मौत के बाद पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार ने अपना पक्ष रखते हुए पुष्कर के इन आरोपों से इनकार किया था कि वह थरूर के पीछे पड़ी हैं या उनके साथ उनका कोई संबंध है।

कश्‍मीर के सोपोर की रहने वाली सुनंदा पुष्‍कर के साथ पहली बार विवाद अप्रैल 2010 में जुड़ा था जब उनका नाम आईपीएल की कोच्चि टीम की खरीद से जुड़ा था।

Comments
English summary
Sunanda Pushkar death case AIIM doctor alleges Shashi Tharoor for influencing him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X