क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीदेवी को सालों पहले मान लिया था पत्नी, न‍िधन के बाद मुंडवाया सिर

By स्टाफ
Google Oneindia News

Recommended Video

Sridevi को पत्नी मानकर गम में इस शख़्स ने मुंडवाया सिर । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 24 फरवरी को अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के बाद देशभर में प्रशंसक शोक मना रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे फैंस भी हैं जिनके इस अदाकार की मौत पर अफसोस जाहिर करने का तरीका ध्यान खींच रहा है। मध्य प्रदेश के श्योपुर इलाके के ददुनि गांव में रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि बरसों से मन ही मन श्रीदेवी को पत्नी मानते थे, ऐसे में जब उनके निधन की खबर आई तो बहुत दुख हुआ। इतना ही नहीं ओमप्रकाश ने रविवार को गांव के स्कूल में श्रीदेवी के लिएश्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यहां उन्होंने अपना मुंडन करवाकर श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित किया।

 मां की मौत पर नहीं कराया था मुंडन

मां की मौत पर नहीं कराया था मुंडन

ओमप्रकाश के दोस्त ने बताया कि उसने अपनी मां के श्राद्ध में मुंडन नहीं कराया लेकिन श्रीदेवी की मौत पर सिर मुंडवाया। उसने बताया कि ओमप्रकाश ने चार दिन तक को श्रीदेवी की मौत के गम में कुछ भी नहीं खाया। ओमप्रकाश ने तीन हजार से ज्यादा खत श्रीदेवी को लिखे थे। ओमप्रकाश ने श्रीदेवी से शादी करने की चाह में शादी भी नहीं की थी। ओमप्रकाश का कहना है कि जवानी के दिनों में श्रीदेवी को पत्नी मान लिया था, ऐसे में किसी और से दूसरी शादी वो कैसे कर सकते थे।

 हरदोई का गंगाराम श्रीदेवी की मौत से दुखी

हरदोई का गंगाराम श्रीदेवी की मौत से दुखी

हरदोई के रहने वाले गंगाराम भी श्रीदेवी की मौत पर दुखी हैं। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होने के बाद गंगाराम ने सिर मुंडवाया और कुश लगाकर जल दिया।उसने श्रीदेवी की याद में एक अमरूद का पेड़ भी लगाया है। खमरिया का गंगारा कस्बे के इंटर कॉलेज में चौकीदार है। गंगाराम ने श्रीदेवी के निधन की खबर सुनने के बाद खाना-पीना छोड़कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। करीब चार दिन बाद जब श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हो गया तब जाकर उसने खाना-खाया।

 24 फरवरी को हो गई थी श्रीदेवी की मौत

24 फरवरी को हो गई थी श्रीदेवी की मौत

श्रीदेवी का 24 फरवरी को, दुबई के एक होटल में बाथटब में डूब कर निधन हो गया था। दुबई में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 27 फरवरी को उनकर पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया था। 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम में किया गया।

PICS: श्रीदेवी की आखिरी विदाई, रामेश्‍वरम में अस्थियां विसर्जित, बेटियों के साथ दिखे बोनी कपूरPICS: श्रीदेवी की आखिरी विदाई, रामेश्‍वरम में अस्थियां विसर्जित, बेटियों के साथ दिखे बोनी कपूर

Comments
English summary
Sridevi fan in madhya pradesh shaved head not eat for four days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X