क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ताजमहल' की गंदगी दिखाने वाली भारतीय लड़की को सपा नेता समझ बैठे विदेशी, बच्ची ने फिर यूं दिया करारा जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जून: दुनिया का सातंवा आजूबा कहा जाने वाला 'ताजमहल' प्रदूषण के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दुनिया का आठवां सबसे गंदा शहर कहे जाने वाले आगरा में स्थित ताज महल को लेकर पर्यावरणविदों ने गहरी चिंता व्यक्त की है। इसी बीच 10 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने अपने ट्विटर हैंडल पर ताजमहल के चारों ओर कूड़ेदान की एक तस्वीर साझा की। अब ये तस्वीर किसी अन्य वजह से सुर्खियों में हैं।

लड़की ने ताजमहल के पीछे की गंदगी दिखाई

लड़की ने ताजमहल के पीछे की गंदगी दिखाई

दरअसल द चाइल्ड मूवमेंट की संस्थापक, बाल पर्यावरणविद् और जलवायु कार्यकर्ता 10 वर्षीय लिसीप्रिया कंगुजम ने अपने ट्विटर हैंडल पर ताजमहल के चारों ओर कूड़ेदान की एक तस्वीर साझा की थी। उसके हाथ में एक तख्ती थी जिसमें लिखा था, ताजमहल की सुंदरता के पीछे प्लास्टिक प्रदूषण है। उनके ट्वीट में लिखा था, धन्यवाद इंसान। आप कह सकते हैं कि यह बहुत प्रदूषित है लेकिन आपके पॉलिथीन बैग का एक टुकड़ा। एक साधारण प्लास्टिक की पानी की बोतल ने इस स्थिति को जन्म दिया।

लिसिप्रिया कंगुजम को गलती से समझ बैठे विदेशी

लिसिप्रिया कंगुजम को गलती से समझ बैठे विदेशी

ताजमहल की तस्वीर साझा करने वाली लिसिप्रिया कंगुजम को यूपी के समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल विदेशी पर्यटक समझ बैठे। उन्होंने लिसिप्रिया कंगुजम की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, विदेशी पर्यटक भी भाजपा शासित योगी सरकार को आईना दिखाने को मजबूर हैं। भाजपा की सरकार में यमुना जी गंदगी से भरी पड़ी हैं, ताजमहल को खूबसूरती पर ये गंदगी एक बदनुमा दाग है, विदेशी पर्यटक द्वारा सरकार को आईना दिखाना बेहद शर्मनाक है। भारत और यूपी की ये छवि भाजपा सरकार ने बनाई है।

बच्ची ने फिर यूं दिया करारा जवाब

बच्ची ने फिर यूं दिया करारा जवाब

अब मनीष जगन अग्रवाल को लिसिप्रिया की ओर से जवाब आया है। लिसीप्रिया ने मनीष जगन अग्रवाल को जवाब देते हुए कहा, हेलो सर। मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं। मैं विदेशी नहीं हूं। इसके बाद उन्होंने लिखा, सर, मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र में 8वीं बार 10 वर्ष की आयु तक किया मुझे "विदेशी" नहीं कहें। नॉर्थ ईस्ट के लोगों के प्रति इस तरह के नस्लवादी रवैये को रोकें। यह किसी भी कीमत पर अस्वीकार्य है।

कैटरीना से शादी के 6 महीने बाद विक्की कौशल ने कही ये बात, बताई रिश्ते की सच्चाईकैटरीना से शादी के 6 महीने बाद विक्की कौशल ने कही ये बात, बताई रिश्ते की सच्चाई

लड़की ने दिया जवाब तो यूं देनी पड़ी सफाई

लड़की ने दिया जवाब तो यूं देनी पड़ी सफाई

इसपर मनीष अग्रवाल ने सफाई पेश करते हुए फिर ट्वीट किया और लिखा इस तस्वीर को कल एक न्यूज चैनल ने दिखाया, जिसमें भारत की इस बेटी को विदेशी बताया गया ,चैनल की गलत खबर की वजह से समझने में भूल हुई, भारत की इस बेटी के पर्यावरण बचाओ अभियान की सराहना है और हम सब भारत की इस बेटी लिसीप्रिया के साथ हैं, जो भी भ्रम हुआ वो न्यूज चैनल की वजह से हुआ! हालांकि इसके बाद भी सोशल मीडिया पर मनीष अग्रवाल को ट्रोल किया जा रहा है।

English summary
sp leader CallsManipuri Activist licypriya ‘Videshi’, taj mahal pollution
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X