क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DMK हेडक्‍वार्टर पर सोनिया गांधी ने किया करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण, समारोह में दिखी महागठबंधन की पहली तस्‍वीर

Google Oneindia News

चेन्‍नई। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रविवार को चेन्नई में डीएमके मुख्यालय में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन भी डीएमके मुख्यालय पहुंचे।

DMK हेडक्‍वाटर पर सोनिया गांधी ने किया करुणानिधी की प्रतिमा का अनावरण, समारोह में दिखी महागठबंधन की पहली तस्‍वीर

इसके अलावा रजनीकांत और शत्रुघ्न सिन्हा भी यहां उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन डीएमके प्रमुख और करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने किया। उल्‍लेखनीय है कि करुणानिधि की मूर्ति को डीएमके के संस्थापक सीएन अन्नादुराई की मूर्ति के बगल में स्थापित किया गया। इसी साल 7 अगस्त को करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया था।

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश

इस रैली को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एनडीए से अलग होने के बाद चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्षी दलों को साधने में जुटे हैं। बता दें कि दिल्ली में हाल में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह दूसरी ऐसी मुलाकात होने जा रही है, जहां सभी विपक्षी नेता जुटेंगे। इससे पहले हुई बैठक में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और उसे सांप्रदायिक और फासिस्ट ताकत बताया था।

उन्होंने कहा था कि भाजपा ने सीबीआई, आरबीआई और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को छत्तसीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह होंगे और ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर महागठबंधन का बिगुल फूंका जाएगा।

Comments
English summary
UPA chairperson Sonia Gandhi unveils former Tamil Nadu Chief Minister M Karunanidhi's statue, at DMK headquarters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X