CWC की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- मुझे आप पूर्णकालिक अध्यक्ष ही मानिए, बिना मीडिया मुझसे बात कर सकते हैं
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। बैठक में अपने शुरुआती वक्तव्य में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर कहा कि अगर आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं।

कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की लगातार मांग करने वाले पार्टी के असंतुष्ट नेताओं (जी-23) को संदेश देते हुए अपने शुरुआती संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा, अगर आप मुझे ये कहने की इजाजत देते हैं तो मैं कहूंगी कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं। मुझे मीडिया में इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे लगता है कि मेरे तक बात पहुंचाने के लिए किसी को भी मीडिया की जरूरत नहीं होनी चाहिए, सीधे मुझसे बात की जा सकती है। उन्होंने कहा किपार्टी में संगठन चुनाव पर भी काम चल रहा है और जल्दी ही इसका खाका सामने आ जाएगा।
सोनिया गांधी ने कहा, मैं हमेशा से पार्टी में स्पष्ट तौर पर बात करने में यकीन रखती हूं, पार्टी एकता के साथ चलने से ही मजबूत होगी। हम बहुत चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन हम एकजुट होंगे तो यह पार्टी के हित में होगा और हम बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
मोदी सरकार पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन और देश की आर्थिक स्थिति पर कहा, संसद के जरिये 'तीन काले कानून' को पारित हुए 1 साल से अधिक का वक्त हो गया है। हमने उन्हें विधायिका की निगरानी के अधीन करने की पूरी कोशिश की लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उन्हें पारित कराने पर अड़ी हुई थी ताकि कुछ कंपनियों को फायदा हो सके। सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है। आर्थिक सुधार के नाम पर मोदी सरकार के पास एक ही विकल्प बचा है और वो है सबकुछ बेचो। देश की बड़ी संपत्तियों को मोदी सरकार बेच रही है।
लखीमपुर-खीरी की घटना पर सोनिया गांधी ने कहा कि ये स्तब्ध कर देने वाला है। ये भाजपा की मानसिकता को भी दिखाता है कि वह इसे कैसे देखती है। किसान आंदोलन और किसानों को लेकर भाजपा की क्या सोच है, ये फिर सामने आया है।

पार्टी में सभी सीनियर नेता मौजूद
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल समेत पार्टी के 52 वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वो बैठक में नहीं हैं। काफी समय बाद बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। कांग्रेस कार्य समिति पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है।
दिल्ली में CWC की बैठक में राहुल गांधी और सोनिया सहित पार्टी के 52 नेता मौजूद