क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल: मोदीजी ने 15 लाख की पहली किस्त भेज ही दी

महंगे तेल पर जारी बहस बीच गुरुवार को भारत की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर सात पैसे और डीज़ल में पांच पैसे कटौती करने का फ़ैसला लिया.

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 78.42 रुपए प्रति लीटर थी जो अब सात पैसे घटकर 78.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, दिल्ली में डीज़ल की क़ीमत अब 69.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इंडियन ऑयल
Getty Images
इंडियन ऑयल

महंगे तेल पर जारी बहस बीच गुरुवार को भारत की तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर सात पैसे और डीज़ल में पांच पैसे कटौती करने का फ़ैसला लिया.

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 78.42 रुपए प्रति लीटर थी जो अब सात पैसे घटकर 78.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, दिल्ली में डीज़ल की क़ीमत अब 69.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

आज पेट्रोल के दामों में तब्दीली के बाद भी मुंबई में यह सबसे महंगा बिक रहा है, जहां प्रति लीटर पेट्रोल 86.16 रुपए है. इसके बाद चेन्नई में यह प्रति लीटर 81.35 रुपए और कोलकाता में 80.98 रुपए बिक रहा है.

मुंबई में डीज़ल का दाम 73.73 रुपए प्रति लीटर है.

इंडियन ऑयल
Getty Images
इंडियन ऑयल

इससे पहले बुधवार को पेट्रोल-डीज़ल एक पैसा सस्ता किया गया था, जिसका सोशल मीडिया पर ख़ूब मज़ाक बना.

दरअसल, पहले 60 पैसे की कटौती की बात कही गई थी, लेकिन बाद में कहा गया कि ग़लती से एक पैसे को 60 पैसे लिख दिया गया था.

कार्टून
BBC
कार्टून

सोशल मीडिया पर खिंचाई

तेल की क़ीमत में इस मामूली कमी को लेकर मोदी सरकार निशाने पर आ गई. एक पैसे की कमी कभी की गई हो लोग इसे याद करने लगे. सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर खिंचाई शुरू हो गई.

ट्विटर पर अलग-अलग हैशटैग से यह फ़ैसला ट्रेंड करने लगा. गुरुवार यानी आज #EkPaiseKiSarkar ट्रेंड कर रहा है. मौलिका सिंह नाम ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि यह एक पैसा 15 लाख की पहली किस्त है.

https://twitter.com/MaulikaSingh1/status/1001991605174308865

हेमंत चौधरी पुलिगुंडला ने ट्वीट किया, "तेल के दाम एक पैसा कम करने के लिए शुक्रिया मोदीजी. नागरिक ख़ुश हैं क्योंकि वह आधे पैसे से घर बनाएंगे और बाकी बीजेपी पार्टी कोष में देना चाहते हैं."

https://twitter.com/puligundlahema1/status/1001987170788433925

उत्कर्ष श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि जनता इस एक पैसे की बचत करेगी, लेकिन कुछ समय बाद वे कहेंगे कि यह काला धन है जो सरकार के पास वापस आया है.

https://twitter.com/kapoor_tushar03/status/1001982442163572737

इनके अलावा ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी पेट्रोल के दामों के लेकर ट्वीट किया.

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1001781149381943296

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री का अगर यह शरारत भरा विचार है तो यह बचकाना और बेस्वाद है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1001741650220249088

लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा कि यह एक पैसा प्रति लीटर नहीं बल्कि 10 रुपए प्रति हज़ार लीटर है.

https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1001851556281667585

ये भी पढ़ें:

अगर पेट्रोल GST के दायरे में आ जाए तो...

पाकिस्तान से 25 रु महंगा पेट्रोल क्यों बेच रहा भारत?

सरकार घटा सकती है तेल की क़ीमत, पर नहीं घटा रही, क्यों?

विधायक कम पड़े तो पेट्रोल के दाम बढ़े!

पेट्रोल की कीमतों में कितनी पॉलिटिक्स

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social Modiji sent the first installment of 15 lakhs
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X