क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर को आधी रात में मिला नए वर्ष का तोहफा, SMS-इंटरनेट सेवाएं बहाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में लोगों ने नए साल का स्वागत काफी खुशी के साथ किया। इस बीच जम्मू कश्मीर के लोगों को भी सरकार ने मंगलवार रात को बड़ा तोहफा दिया है। कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस की सुविधा को बहाल कर दिया गया है। साथ ही स्कूल, कॉलेज, अस्पताल में इंटरनेट की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि पिछले वर्ष 4 अगस्त को आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही यहां लैंडलाइन, इंटरनेट, एसएमएस की सुविधा बंद कर दी गई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लैंडलाइन सेवा को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है। जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूल और अस्पताल में ब्रॉडबैंड की सेवाएं बहाल कर दी गई है।

jk

Recommended Video

Jammu Kashmir को नए साल में Modi Government ने दिया बड़ा तोहफा | वनइडिया हिंदी

राम माधव ने दी थी जानकारी

इससे पहले गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घाटी में इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। अभी फिलहाल ब्रॉडबैंड सेवाओं को शुरू किया जा रहा है, बाकि स्थानों पर सुरक्षा आकलन के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। राम माधव ने आगे कहा कि कई लोगों को हाउस अरेस्ट और निवारक हिरासत से मुक्त कर दिया गया है। प्रक्रिया चल रही है सुरक्षा आकलन के आधार पर प्रशासन समय-समय पर उचित निर्णय लेगा

5 अगस्त 2019 को खत्म हुआ आर्टिकल 370

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी को निष्प्रभावी कर दिया था। इस ऐतिहासिक फैसले के अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। इतने बड़े फैसले के बाद घाटी में किसी अनहोने घटना से बचने के लिए सरकार ने वहां के अलगाववादी नेताओं को हाउस अरेस्ट पर रखा था और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। हालांकि अब हालात सामान्य होने के बाद वहां इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल करने का काम किया जा रहा है।

दो हिस्सों में बटा जम्मू कश्मीर
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी को निष्प्रभावी कर दिया था। इस ऐतिहासिक फैसले के अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। इतने बड़े फैसले के बाद घाटी में किसी अनहोने घटना से बचने के लिए सरकार ने वहां के अलगाववादी नेताओं को हाउस अरेस्ट पर रखा था और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। हालांकि अब हालात सामान्य होने के बाद वहां इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल करने का काम किया जा रहा है।

Comments
English summary
SMS Internet services resume in Kashmir article 370.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X