क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगर विशाल ददलानी ने कंगना रनौत को क्यों कहा 'अज्ञानी', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वालीं कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फेमस सिंगर विशाल ददलानी ने कंगना के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कंगना के लिए लिखा कि कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है? विशाल ददलानी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और यूजर्स ने भी उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।

कंगना पर साधा निशाना

कंगना पर साधा निशाना

गौरतलब है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुई और सरकारी-निजी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया। एक कार्यक्रम में कंगना ने इस मुद्दे पर अपना विचार शेयर किया जिसको लेकर अब विशाल ददलानी ने उनपर निशाना साधा है। विशाल ददलानी ने ट्वीट कर कहा कि कंगना ने जो कहा वह विशेषाधिकार की बात है, कंगना यह दिखाने कि कोशिश कर रही हैं कि वह आम नागरिकों से कितनी बेहतर है, कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है?

हिंसक प्रदर्शनकारियों को दिया संदेश

हिंसक प्रदर्शनकारियों को दिया संदेश

विशाल ददलानी ने आगे कहा कि देश का हर वर्ग का नागरिक सरकार को टैक्स देता है चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से। प्रत्येक लेनदेन में नागरिकों को जीएसटी भरना पड़ता है। अमीरों को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि सिर्फ वही टैक्स देते हैं और वह कितने स्पेशल हैं। सिंगर विशाल ददलानी ने सीएए को लेकर हुए हिंसा पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी टैक्स दे या ना दे, किसी को भी संपत्ति नष्ट करने का अधिकार नहीं है चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक और ना ही किसी अधिकारी को यह हक है कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक हमले करे या उन्हें अपनी बात रखने से रोके।

कंगना ने दिया था ये बयान

दरअसल कंगना रनौत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा, 'जब आप किसी बात के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो सबसे पहली और अहम चीज ये है कि आप हिंसक मत बनिए। हमारे देश की पूरी आबादी में केवल 3-4 फीसदी लोग ही टैक्स भरते हैं और बाकी लोग वास्तव में उनके ऊपर निर्भर हैं। तो फिर, आपको बसों-ट्रेनों को जलाने और देश में हंगामा करने का अधिकार कौन देता है।' कंगना के इसी बयान को लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें: देश में मोदी-शाह की जोड़ी के मैजिक के बाद भी राज्यों में सिकुड़ते भाजपा को बचाना बड़ी चुनौती

Comments
English summary
Singer Vishal Dadlani reply on Kangana Ranaut CAA statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X