क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन थी वो महिला, जो श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब के रूम पर रातभर रुकी? डेटिंग ऐप की प्रोफाइल से खुलेगा राज

Google Oneindia News

श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस डेटिंग ऐप बम्बल को पत्र लिखकर आरोपी आफताब की प्रोफाइल का विवरण मांग सकती है। पुलिस का मानना है कि ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि उन महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा सके, जो उससे मिलने आती थीं। साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाना चाह रही है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आखिर वो महिला कौन थी जो उसके रूम पर आकर रुकी थी। कहीं आफताब ने उस महिला के चक्कर में तो श्रद्धा की हत्या नहीं की? आपको बता दें कि श्रद्धा से आफताब की मुलाकात इसी ऐप पर हुई थी।

shraddha murder case

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आफताब को दिल्ली के जंगल में लेकर पहुंची पुलिस, शव के 10 टुकड़े मिले

अमेरिका के टेक्सास में है बम्बल का मुख्यालय

अमेरिका के टेक्सास में है बम्बल का मुख्यालय

बम्बल ऐप का मुख्यालय अमेरिका के टेक्सास में है। इससे पहले आज दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को जंगल में लेकर गई थी। जहां से पुलिस ने श्रद्धा के शव के 12 टुकड़ों को बरामद किया है। हालांकि, अभी सिर और अन्य पार्ट नहीं मिल पाया है। साथ ही दिल्ली पुलिस अभी तक श्रद्धा का फोन और मिनी आरी भी नहीं बरामद कर पाई है। पुलिस के आफताब ने इसी आरी से श्रद्धा के शव को काटा था। हालांकि, जिन 12 टुकड़ों को पुलिस बरामद किया है, उसे भी जांच के लिए फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया है, ताकि पता लगाया जा सके कि जो टुकड़े बरामद हुए हैं वो मानव के हैं या नहीं?

श्रद्धा के पिता के डीएनए से भी किया जाएगा मिलान

श्रद्धा के पिता के डीएनए से भी किया जाएगा मिलान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन 12 टुकड़ों को बरामद किया है, अभी भी संदेह है कि वो मानव के हैं या नहीं? इसलिए फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है। वहीं, अगर शव मानव का होगा तो उसके डीएनए का मिलान श्रद्धा के पिता से कराया जाएगा। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि अभी तक सिर नहीं बरामद हुआ है। श्रद्धा के पिता ने मामले की जांच लव-जिहाद एंगल से भी कराने की मांग है। साथ ही श्रद्धा के पिता ने आरोपी आफताब को फांसी दिए जाने की भी मांग की है। श्रद्धा के पिता विकास ने कहा जांच सही दिशा में हो रही है। मुझे दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। श्रद्धा मेरे ज्यादा क्लोज नहीं थी। वह अपने चाचा के सबसे ज्यादा करीब थी। यही वजह थी कि वह आफताब से ज्यादा नहीं बात करते थे।

पिता ने 2021 में श्रद्धा से की थी आखिरी बार बातचीत

पिता ने 2021 में श्रद्धा से की थी आखिरी बार बातचीत

श्रद्धा के पिता ने बताया कि मैंने आखिरी बार उससे 2021 में बात की थी। हालांकि, मैं उसके दोस्तों से उसके बारे में जानकारी लेता था। वह मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी। मुझे नहीं पता था कि वह दिल्ली शिफ्ट हो गई है। उसकी सहेली ने मुझे बताया कि वह दिल्ली में है। मुझे लगा कि वह बेंगलुरु में है। उन्होंने कहा कि सबूत खत्म करने के लिए आफताब को काफी वक्त मिल गया था। श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला एक फूड ब्लॉगर था, जो मुंबई का रहने वाला था। हालांकि वह राष्ट्रीय राजधानी के एक कॉल सेंटर में काम करता था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने पीड़िता की हत्या की साजिश के तहत दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया था।

श्रद्धा से मिलने से पहले भी आफताब के कई लड़कियों से संबंध

श्रद्धा से मिलने से पहले भी आफताब के कई लड़कियों से संबंध

सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा से पहले भी आफताब के कई लड़कियों से संबंध थे। श्रद्धा का मर्डर करने से पहले उसने अमेरिकी की क्राइम वेबसाइट सीरीज डेक्सटर सहित कई अन्य क्राइम की वेबसीरीज देखी थी। पुलिस के मुताबिक सितंबर में श्रद्धा की सहेली ने परिवारवालों को बताया कि पिछले ढाई महीने से श्रद्धा से उनका कोई संपर्क नहीं था और मोबाइल नंबर भी बंद था। हालांकि, इस दौरान श्रद्धा के परिजनों ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी चेक किया था, लेकिन इस दौरान कोई अपडेट नहीं मिला था। इसके बाद नवंबर में श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने पालघर (महाराष्ट्र) में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद शुरुआती जांच के दौरान श्रद्धा की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली और इसी के आधार पर मामला दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने आफताब को किया गिरफ्तार

मामले की जांच के बाद पुलिस ने आफताब को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि आफताब और श्रद्धा दिल्ली आए थे और छतरपुर पहाड़ी इलाके में किराए के मकान में रहने लगे थे। पुलिस ने जांच के दौरान आफताब का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आफताब ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होत थी। क्योंकि श्रद्धा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और महरौली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आफताब के किराए के फ्लैट से कुछ हड्डियां भी बरामद की है। हालांकि, शरीर के अन्य हिस्सों की बरामदगी के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

English summary
Shraddha matricide women who stayed overnight at Aftab room delhi police take report bumble app
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X