क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह ने NCP पर ली चुटकी तो भड़की शिवसेना,कहा- शरद पवार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

Google Oneindia News

मुंबई: शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि कोई भी राजनीतिक दल कभी भी पूरी तरह खत्म नहीं होता है। शिवसेना ने एनसीपी नेता रोहित पवार के उस बयान से सहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने फायदे और नुकसान को देखते हुए उनके नाना शरद पवार की तारीफ और आलोचना करती है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सोलापुर की रैली में पवार पर चुटकी लेते हुए कहा था कि जिस तरह से लोग एनसीपी छोड़ रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही एनसीपी 'वन मैन पार्टी' पार्टी बन जाएगी।

'मोदी ने पवार को बताया गुरू'

'मोदी ने पवार को बताया गुरू'

शिवसेना ने गुरुवार को अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि महाराष्ट्र के विकास में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुद पवार के गृह नगर बारामती की यात्रा के दौरान पवार के योगदान को सराहना की थी। मोदी ने बारामती में पवार को अपना गुरु बताया था। वहीं रविवार को अमित शाह ने सोलापुर की रैली में वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार को लेकर पवार पर निशाना साधा।

'शरद पवार पर हमले जारी'

'शरद पवार पर हमले जारी'

सामना में पवार के नाती रोहित पवार के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि एक तरफ बीजेपी पवार की तारीफ कर रही है और दूसरी ओर महाराष्ट्र के विकास में उनके योगदान पर सवाल उठाकर दोहरे मानदंड वाली राजनीति कर रही है सामना ने आगे लिखा है कि बीजेपी के इन बयानों का जवाब देने वाले रोहित पवार परिवार के पहले सदस्य हैं । एनसीपी को सत्ता से बाहर हुए पांच साल हो गए हैं, इसके बावजूद पवार पर हमला जारी है।

'चुनाव में सरकार का कामकाज पर चुनाव में फोकस'

'चुनाव में सरकार का कामकाज पर चुनाव में फोकस'

सामने में आगे लिखा गया कि महाराष्ट्र और देश दोनों ही जगह पवार या कांग्रेस का शासन नहीं है। पिछले पांच साल से राज्य में बीजेपी-शिवसेना की सरकार है। इसी वजह से चुनाव प्रचार का मुख्य फोकस हमारी सरकार के कामकाज पर होना चाहिए। एनसीपी को लेकर अखबार में लिखा कि राजनीतिक बयार बदल गई है। राजनीतिक दल बने, वे कमजोर पड़े। लेकिन राजनीतिक परिदृश्य से कोई भी दल हमेशा के लिए खत्म नहीं होता। राजनीति में रहने वाले हर किसी को यह याद रखना चाहिए। हालांकि एनसीपी की हालत इस बात का संकेत है कि महाराष्ट्र की राजनीति में पवार की पकड़ कमजोर हुई है।

ये भी पढ़ें-TMC नेता शताब्दी रॉय ने ईडी को लौटाए 30.64 लाख रुपये, BJP ने दी ये प्रतिक्रियाये भी पढ़ें-TMC नेता शताब्दी रॉय ने ईडी को लौटाए 30.64 लाख रुपये, BJP ने दी ये प्रतिक्रिया

Comments
English summary
shivsena attacks bjp in samna over comment on ncp and sharad pawar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X