क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वकील ने कहा SC में फिर से शुरू हो पूरी तरह से फिजिकल सुनवाई, CJI बोले- मैं अभी भी इससे ग्रसित हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 फरवरी। सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने मुख्य न्यायाधीश से अपील की है कि अब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं लिहाजा एक बार फिर से मामलों की सुनवाई ऑनलाइन करने की बजाए कोर्ट में शुरू की जाए। विकास सिंह ने कहा कि मैं खुश हूं कि फिर से भौतिक रूप से सुनवाई शुरू हो गई है। मैं अपील करना चाहूंगा कि अब 100 फीसदी फिजिकल सुनवाई शुरू की जाए। ओमिक्रॉन सामान्य वायरल बुखार की तरह है और लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं। अब यह बहुत हल्का पड़ चुका है।

cji

एडवोकेट विकास सिंह की इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा कि मैं अभी भी कोरोना के बाद के असर को महसूस कर रहा हूं। मुझे चार दिन तक कोरोना हुआ था, लेकिन अभी भी इसके असर को मैं महसूस कर रहा हूं। यह शांतिपूर्ण हत्यारा है। मैं पहली लहर में संक्रमित हुआ था लेकिन जल्दी ही ठीक हो गया था। अब इस लहर में 24 दिन हो गए हैं, लेकिन मैं अभी भी इसके असर को महसूस कर रहा हूं। कोरोना के नए मामलों में 15000 का उछाल है।

इसे भी पढ़ें- पुतिन के 'यूक्रेन प्लान' में बुरी तरह से फंसे जो बाइडेन, अफगानिस्तान हार के बाद धूल में मिली प्रतिष्ठा?इसे भी पढ़ें- पुतिन के 'यूक्रेन प्लान' में बुरी तरह से फंसे जो बाइडेन, अफगानिस्तान हार के बाद धूल में मिली प्रतिष्ठा?

विकास सिंह ने कहा कि आप इस मामले में दुर्भाग्यशाली रहे हैं माई लॉर्ड। लेकिन लोग ठीक हो रहे हैं। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट हालात की समीक्षा करेगी और इसके बाद इसपर फैसला लेगी। गौर करने वाली बात है कि देश में कोरोना के नए मामले पिछले 24 घंटों में 15102 रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार देश में अभी भी कोरोना के 1.28 लाख सक्रिय केस हैं। पिछले 24 घंटों में 278 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना से कुल 512622 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments
English summary
Senior Advocate request full physical hearing CJI says I am still suffering.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X