क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस बोली, 'नरेंद्र मोदी चौक नाम रखने के कारण नहीं हुई दरभंगा में हत्‍या'

Google Oneindia News

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की गला काटकर हत्या किए जाने के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनवाने के आरोप को जिला पुलिस अधीक्षक ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि ये हत्या साजिश के तहत की गई है। इस घटना को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। गुरुवार देर रात को दरभंगा जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर एक चौराहे का नामकरण करने पर कुछ लोगों ने बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता के पिता का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद आरोप लगे कि महागठबंधन समर्थक लोगों ने एक मोदी समर्थक व्यक्ति का गला काटकर उसे मौत की नींद सुला दिया।

 जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ मर्डर

जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ मर्डर

इस घटना पर दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह का कहना है कि ये हत्या एक साजिश के तहत की गई है। हत्या के कारणों पर एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी के चलते इस मर्डर को अंजाम दिया गया। हत्या के पीछे मोदी चौक को लेकर कोई विवाद नहीं है। एसएसपी ने ये भी कहा कि पीड़ितों ने अपनी निजी जमीन पर नरेंद्र मोदी चौक बनाया है।

सुशील कुमार मोदी ने भी मोदी चौक के नाम पर हत्या की बात से इनकार किया

सुशील कुमार मोदी ने भी मोदी चौक के नाम पर हत्या की बात से इनकार किया

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी मोदी चौक के नाम पर हत्या की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा मोदी चौक पर बोर्ड के चलते हत्या की बात गलत है। ये बोर्ड काफी लगाया गया था और इसका हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं इस घटना में घायल भोला यादव ने मीडिया के सामने ये आरोप लगाया था कि चौराहे का नाम मोदी चौक रखने पर आरजेडी और महागठबंधन के समर्थकों ने उनके पिता रामचंद्र यादव की हत्या कर दी और उन्हें अधमरा छोड़ दिया।

पुलिस ने शुक्रवार देर रात आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने शुक्रवार देर रात आरोपियों को गिरफ्तार किया

वहीं शुरुआती जांच की जानकारी देते हुए दरभंगा के डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार देर रात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया इस संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Comments
English summary
Satya Veer Singh, SSP on killing of man in Darbhanga, It was due to an old land dispute & has no connection with naming of modi chowk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X