क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति को मिले दाऊद-नवाब के कनेक्शन के सबूत? क्या है सच?

Google Oneindia News

मुंबई, 23 नवंबर। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। नवाब मलिक का कहना है कि' समीर वानखेड़े मुसलमान हैं, उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े हैं। उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है, उन्होंने नौकरी पाने के लिए फर्जी सार्टिफिकेट बनवाए हैं 'लेकिन अब समीर की पत्नी क्रांति रेडकर पर नवाब मलिक पर गहरे आरोप लगाए हैं। जिस पर क्रांति ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए नवाब मलिक की साइबर सेल में शिकायत करने की बात कही है।

 आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

दरअसल नवाब मलिक ने एक चैट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है, जिसमें एक शख्स क्रांति से कह रहा है कि- 'मैडम क्रांति, मेरे पास दाऊद और नवाब के बीच के रिलेशन के पुख्ता सबूत हैं।' जिस पर क्रांति ने उस इंसान से सवाल किया है कि -आपके पास किस तरह का सबूत है? इस पर वो शख्स क्रांति के रिप्लाई करता है कि 'मेरे पास नवाब मलिक और दाऊद की फोटो है ', जिस पर क्रांति उसे रिप्लाई करती हैं कि-'प्लीज भेजिए इसके लिए आपको इनाम मिलेगा।'

अब मलिक ने वानखेड़े से पूछा- 'क्या आपकी Sister-in-law ड्रग्स के बिजनेस में शामिल हैं?'अब मलिक ने वानखेड़े से पूछा- 'क्या आपकी Sister-in-law ड्रग्स के बिजनेस में शामिल हैं?'

'यह सब पूरी तरह से फेक है'

'यह सब पूरी तरह से फेक है'

हालांकि नवाब मलिक के इस Tweet को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए क्रांति ने कहा कि 'यह सब पूरी तरह से फेक है, मेरी किसी से इस तरह की कोई भी बात नहीं हुई है। मैं नवाब मलिक के खिलाफ साइबर सेल जाऊंगी।'

'यह हमारी संस्कृति या हमारी भाषा भी नहीं है'

'यह हमारी संस्कृति या हमारी भाषा भी नहीं है'

'मेरी किसी से भी ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। एक बार फिर बिना वेरिफाई किए गए पोस्ट। मुंबई साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा रही हूं। समर्थकों की चिंता न करें यह हमारी संस्कृति या हमारी भाषा भी नहीं है।'

देवेंद्र फडणवीस ने भी लगाए हैं मलिक पर आरोप

फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वक्त नवाब मलिक, समीर वानखेड़े और क्रांति वानखेड़े छाए हुए हैं। लोग जबरदस्त ढंग से इन सबके के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने भी लगाए हैं आरोप

गौरतलब है कि नवाब मलिक पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दाऊद इब्राहिम से रिलेशन होने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेसवार्ता करके कहा था कि 'महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के परिवार के संबंध मुबंई धमाकों में शामिल दाऊद इब्राहिम की फैमिली से हैं। उन्होंने दाऊद के परिवार से सस्ते दामों पर जमीन खरीदी थी।' जिस पर मलिक ने कहा था कि 'फडणवीस झूठ बोल रहे हैं। मैं किसी भी गैंगवार के लोगों से नहीं जुड़ा हुआ हूं।'

Comments
English summary
Samir Wankhede's wife Kranti Got evidence of Dawood-Nawab connection? what is the truth?. here is details. please check.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X