आर्यन खान केस: कोर्ट में समीर वानखेड़े बोले- बहन, स्वर्गीय मां समेत मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर ड्रग्स-ऑन-क्रूज-केस को लेकर लगे जबरन वसूली के आरोपों की जांच कर रहा है। इस मामले पर एनसीबी कोर्ट में सोमवार (25 अक्टूबर) को सुनवाई हो रही है। एनसीबी ने इस मामले पर अदालत में दो हलफनामे दाखिल करेंगे। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से कहा है, मेरी बहन और स्वर्गीय मां समेत मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।

एनसीबी ने कहा है कि समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए 'जबरन वसूली' के आरोपों की जांच की जा रही है। एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, ''जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मैं (वानखेड़े पर) आरोपों की जांच की निगरानी कर रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि समीर वानखेड़े इस पद पर बने रहेंगे या नहीं। "हमने अभी जांच शुरू की है"
बता दें कि रविवार (24 अक्टूबर) को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह, प्रभाकर सेल ने दावा किया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रिहा करने के लिए एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की ओर से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से 8 करोड़ अकेले समीर वानखेड़े ने अपने लिए मांगे थे। आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।
Drugs-on-cruise-case | My family including my sister and deceased mother are are being targeted: NCB Zonal Director Sameer Wankhede to Special NDPS court
— ANI (@ANI) October 25, 2021
ये भी पढ़ें- आर्यन खान मामले में कूदे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कहा- कम उम्र में ड्रग्स लेना...
समीर वानखेड़े ने कहा, ''मैं बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां एक मुस्लिम थीं। ट्विटर पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों का प्रकाशन मानहानि और मेरी पारिवारिक गोपनीयता का हनन है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निंदनीय हमलों से आहत हूं।''
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई ड्रग केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जल्दी ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। एनसीबी ने अनन्या पांडे को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी ने आज अनन्या पांडे को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। अनन्या पांडे से आर्यन खान के मोबाइल चैट्स को लेकर पूछताछ की जा रही है।