क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब सलमान से जज ने पूछा था नाम, मेज पर पैर रख अधिकारियों पर ही अकड़ने लगे थे

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1998 में राजस्थान के जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया गया है। चार और कलाकारों के साथ सलमान पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया था। ये मामला 20 साल पुराना है और इसमें कई मोड आ चुके हैं। इस मामले के सामने आने के बाद सलमान पर तीन मामले दर्ज हुए थे, जिसमें दो हिरण शिकार से जुड़े और एक गैर-लाइसेंसी बंदूक रखने का मामला है। ये तीन केस सलमान पर चले, जिनमें कई तरह के घटनाक्रम 20 साल में आए।

जब जज ने पूछा था, आपका नाम

जब जज ने पूछा था, आपका नाम

सलमान पर ये केस था कि जिस बंदूक उनके पास थी. उसका लाइसेंस उनके पास नहीं था। गैर-लाइसेंसी बंदूक रखने के मामले में जनवरी 2017 में कोर्ट ने उनको राहत देते हुए बरी कर दिया था। इस मामले में जब सलमान कोर्ट में पहुंचे थे तो जज ने सलमान से पूछा था कि आपका नाम क्या है? सलमान ने कहा था सलमान खान। इसके बाद फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने उनको बरी कर दिया था।

हिरण शिकार के दूसरे मामले में 2016 में छूट चुके

हिरण शिकार के दूसरे मामले में 2016 में छूट चुके

हिरण शिकार के ही दूसरे मामले में सलमान खान 2016 में बरी हो चुके हैं। हाईकोर्ट की जोधपुर बेंचने उन्हें बरी कर दिया था। इस मामले में निचली अदालत ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी। जिस पर सलमान हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्हें बरी कर दिया गया था। इन मामलों में सलमान जेल भी जा चुके हैं। 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 1998, 10 अप्रैल 2006 में छह दिन और 26 अगस्त से 31 अगस्त 2007 तक वो जेल में रहे हैं।

वीडियो में सलमान की अकड़ हुई थी वायरल

पहली बार12 अक्टूबर 1998 में सलमान को वन विभाग ने हिरासत में लिया था। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सलमान अधिकारियों पर ही अकड़ते नजर आए थे। 20 साल पहले के 360 डिग्री मीडिया के इस वीडियो में सलमान पेपर पर साइन करने के दौरान एक पैर मेज पर रखे एक दस्तावेज पर साइन करते दिख रहे हैं और अधिकारी उन्हें समझा रहे हैं कि इन कागजों में उनका बयान लिखा है और हर पेपर पर उनके साइन चाहिए।

Blackbuck Case: अगर हुई सजा तो जेल में आसाराम के साथ रहेंगे सलमान खानBlackbuck Case: अगर हुई सजा तो जेल में आसाराम के साथ रहेंगे सलमान खान

Comments
English summary
salman khan blackbuck poaching case verdict jodhpur court interesting facts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X