एक महीने के हुए करीना के 'छोटे नवाब', सैफ की बहन ने शेयर की फोटो
मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरी बार मां बनीं, उन्होंने 21 फरवरी को छोटे नवाब को जन्म दिया। आज उनके बेटे ने एक महीना पूरा कर लिया है। वैसे करीना ने तैमूर के छोटे भाई की फोटो ना तो सोशल मीडिया पर शेयर की, ना ही उसका नाम रिवील किया, लेकिन अब उनकी बुआ यानी सबा पटौदी ने तैमूर के छोटे भाई की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

नहीं दिख रहा फेस
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज डाला। जिसमें सैफ, करीना के साथ छोटे नवाब की भी हैं, लेकिन उनके फेस की जगह सिर्फ दोनों हाथ दिख रहे। सबा ने फोटो के साथ वन मंथ और आई लव यू भी लिखा है। साथ ही इसमें करीना कपूर को टैग किया। वहीं बिना चेहरा दिखे भी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही। जिसे करीना और सैफ के फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं।

छोटे नवाब के फोटो की डिमांड
करीना कपूर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी। फोटो में वो बेड पर लेटी थीं और अपने बेटे को ध्यान से देख रही थीं। इस फोटो में भी छोटे नवाब का चेहरा नहीं था। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि 'मैं उसे देखना बंद नहीं कर सकती हूं'। इसके बाद इस पोस्ट पर कमेंट की बौझार हो गई। इसमें ज्यादातर लोग करीना से बेटे की फोटो दिखाने को कह रहे थे।

मां को दी नाम रखने की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार सैफ और करीना ने अपने छोटे बेटे के नाम रखने की जिम्मेदारी मां शर्मिला टैगोर और बबीता को दी है। दोनों ये चाहते थे कि इस बार खानदान के बड़े लोग बच्चे का नामकरण करें। पिछली बार जब उन्होंने तैमूर का नाम रखा था, तो उसके लिए उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा। ऐसे में दोनों इस बार काफी सजग हैं। वहीं डिलीवरी से पहले एक बार करीना से उनके छोटे बेटे के नाम के बारे में सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा कि पहले से कुछ नहीं सोचा है। नन्हे मेहमान के आने के बाद ही इस बारे में सोचेंगे।
करीना
कपूर
ने
बेहद
खास
अंदाज
में
दी
आमिर
खान
को
जन्मदिन
की
बधाई