क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- वंदे मातरम नहीं गा सकता, आस्था के खिलाफ है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में लोकसभा चुनाव के प्रत्‍याशी और राजद के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने एक बयान के चलते विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, उन्हें और उनके समर्थकों को 'भारत माता की जय' बोलने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वे औऱ उनके समर्थक 'वंदे मातरम' नहीं बोलेंगे। यहीं नहीं उन्होंने नाथूराम गोडसे को देश का पहला आतंकवादी करार देते हुए कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो गोड्से मुर्दाबाद के नारे लगाकर दिखाए।

'नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी'

'नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी'

एक कार्यक्रम में बोलते हुए अब्दुल बारी सिद्दिकी ने नाथूराम गोडसे को देश का 'पहला आतंकवादी' बता दिया। सिद्दीकी ने कहा, जो एकेश्वर में विश्वास रखता है वह कभी भी वंदे मातरम नहीं गाएगा। लेकिन मुझे 'भारत माता की जय' के नारे लगाने में कोई समस्या नहीं है। सद्दिकी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी था। क्या मोदी सार्वजनिक रूप से गोडसे की निंदा करेंगे?

पढ़ें बिहार की सियासत का चुनावी गणित, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

'नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के अयोग्‍य'

'नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के अयोग्‍य'

सिद्दीकी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के अयोग्‍य बताते हुए यह भी कहा कि मोदी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं वह प्रधानमंत्री के की गरिमा को कम करती है। सिद्दीकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह सरकार की 66 योजनाओं का नाम बदलकर लोगों को भ्रमित कर वाहवाही लूटी है। सिद्दीकी के बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने उन्‍हें बिहार का आजम खान करार दिया है तो जदयू ने कहा है कि उनपर ओवैसी या तेजस्‍वी का असर हुआ है। वहीं कांग्रेस ने सिद्दीकी के बयान से किनारा कर लिया।

सिद्दीकी को विवादित बयानों से बचने की नसीहत

सिद्दीकी को विवादित बयानों से बचने की नसीहत

वहीं कांग्रेस ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान से किनारा करते हुए कहा कि ये बयान गैरजरूरी है. पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ऐसे बयानों को तुरंत लपकती है और इसका चुनावों पर असर पड़ता है। मिश्रा ने सिद्दीकी को नसीहत देते हुए कहा कि गठबंधन के नेताओं को ऐसे विवादित बयानों से बचना चाहिए।

पढ़ें दरभंगा लोकसभा सीट का पूरा चुनावी गणित, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Comments
English summary
RJD's Abdul Bari Siddiqui says No problem with Bharat Mata Ki Jai but can't recite 'Vande Mataram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X