कोर्ट में पेशी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए शोविक और सैमुअल को लेकर अस्पताल पहुंची NCB की टीम
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वाट्सएप चैट वायरल हुई थी। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली। इसके बाद शोविक और सैमुअल को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आज इन दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया जाया जाएगा, उससे पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई।

एनसीबी के उपनिदेशक (संचालन) केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम को मुंबई के सायन अस्पताल में कोविड-19 परीक्षण के लिए लाया गया है।' हालांकि एनसीबी अभी शोविक-सैमुएल का ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा। वहीं एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'आज एनसीबी दीपेश सावंत के बयान दर्ज करेगी। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वे गवाह की भूमिका निभा रहे हैं।'
बता दें कि, रिया चक्रवर्ती के घर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे छापे की कार्रवाई शुरू हुई थी जो चार घंटे तक चली। रिया-शोविक और मिरांडा के घरों की तलाशी के बाद शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किया गया था। रिया के घर से NCB ने कुछ डिजिटल उपकरणों को भी सीज किया। एनसीबी की टीम ने सुशांत के पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत को भी दफ्तर ले जाकर देर रात तक पूछताछ की थी।
वहीं सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी अपने दो वकीलों के साथ देर रात एनसीबी के दफ्तर पहुंची। उन्होंने कार्रवाई के बारे में बात करनी चाही, लेकिन उन्हें एनसीबी दफ्तर में जाने की इजाजत नहीं मिली। सूत्रों के मुताबिक, शोविक से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि, रिया के कहने पर वो ड्रग्स खरीदता था। ऐसे में रिया को भी समन भेजा जा सकता है।