क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली के इस पार्क में एक साथ देख सकेंगे दुनिया के 7 अजूबे, कैसे बने ये जानकर कहेंगे OMG

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर आप दुनिया के 7 अजूबों का दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन अलग-अलग देशों में जाना होगा जहां-जहां ये स्थित हैं। इसके लिए आपको जेब से मोटी रकम भी निकालनी होगी। लेकिन जरा सोचिए अगर एक ही जगह ये सातों अजूबे दिख जाएं तो क्‍या बात ही हो। तो फिर सोचना क्‍यों है। दिल्ली के टूरिस्ट प्लेस में अब एक और नया नाम जुड़ चुका है 7 Wonders of The World। यह पार्क दिल्ली आने वाले टूरिस्टों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा। राजधानी दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड के पास बने इस पार्क में आप आगरा के ताजमहल से लेकर पेरिस का एफिल टावर, न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, पीसा की मीनार और जीसस क्राइस्ट की मूर्ति, द ग्रेट पिरामिड ऑफ गिजा और रोम के कोलोसियम को बेहद नजदीक से देख सकते हैं।

सभी अजूबे बनकर तैयार

सभी अजूबे बनकर तैयार

पार्क में सभी अजूबे बनकर तैयार हो चुके हैं बस फर्निशिंग बाकी है। फरवरी के सेकेंड वीक से यह पार्क आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि अब तक डेट का मालूम नहीं है। इस पार्क को तैयार करने की डेडलाइन 14 माह तय की गई थी और अपने समय में यह तैयार है। 10 एकड़ के भूमि पर बने पार्क की लागत 7.5 करोड़ रुपए है। दिल्ली के अलावा इसी तरह का पार्क कोटा में भी है। इसे बनाने के लिए सैटेलाइट के जरिए सर्वे किया गया था।

रद्दी और कबाड़ से बनाए गए हैं अजूबे

रद्दी और कबाड़ से बनाए गए हैं अजूबे

पार्क में रखे इन रेप्लिका की खास बात ये है कि ये सभी रद्दी और कबाड़ से बनाए गए हैं। इस पार्क में बने ताज महल के बारे में क्या ख्याल है? भले ही यह ओरिजनल ताज महल की तरह संगमरमर के पत्थर से न बना हो, लेकिन खूबसूरती के मामले में यह उससे कम नहीं है। इसके 4 मीनारों का निर्माण साइकल के स्पेयर पार्ट्स से किया गया है।

एफिल टावर की ऊंचाई 60 फीट, ओरिजनल की 300 मीटर

एफिल टावर की ऊंचाई 60 फीट, ओरिजनल की 300 मीटर

पार्क में बना एफिल टावर बाकी सभी अजूबों से ऊंचा है। इसकी ऊंचाई 60 फीट है। जबकि पेरिस के ओरिजनल एफिल टावर की ऊंचाई 300 मीटर है। पार्क में बनी पीसा की मीनार की ऊंचाई 25 फीट है। जबकि इटली में बने ऑरिजनल लीनिंग टावर ऑफ पीसा की ऊंचाई 57 मीटर है।

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को देखकर कह ही नहीं सकते कि कबाड़ से बनी है

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को देखकर कह ही नहीं सकते कि कबाड़ से बनी है

पार्क में बनी यह स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क में स्थिति स्टैच्यू का प्रतिरूप है, जिसे देख कोई भी हैरान रह जाएगा। इसे देख कोई कह नहीं सकता है कि यह कबाड़ से बनायी गई है। लीनिंग टावर ऑफ पीसा यानीपीसा की झुकी हुई मीनार भले ही असल मीनार जितनी ऊंची न हो, लेकिन क्या कबाड़ से बना उसका यह रेप्लिका बेहद शानदार है। इसकी ऊंचाई 25-30 फीट है।

पिरामिड ऑफ गीजा की ऊंचाई 18 फीट

पिरामिड ऑफ गीजा की ऊंचाई 18 फीट

ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा की ऊंचाई 18 फीट है, जबकि इजिप्ट में बने ओरिजनल ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा 139 मीटर है। रोम के डुप्लीकेट कोलोसियम इस पार्क में 15 फीट की ऊंचाई का बनाया गया है। ओरिजनल बिल्डिंग की ऊंचाई 48 मीटर है। रोम के डुप्लीकेट कोलोसियम इस पार्क में 15 फीट की ऊंचाई का बनाया गया है। ओरिजनल बिल्डिंग की ऊंचाई 48 मीटर है।

Comments
English summary
The replicas of the Seven Wonders of the World have been created in the national capital. These replicas have been created with the use of scrap by South Delhi Municipal Corporation (SDMC).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X