क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्री कॉलिंग को लेकर आया JIO का मैसेज, इन यूजर्स को नहीं देने होंगे कॉलिंग के पैसे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बुधवार को घोषणा की थी कि जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग अब फ्री नहीं होगी। लेकिन अब तक लोगों को ये कन्फ्यूजन थी कि ये कब से लागू होगा। इसे लेकर अब जियो ने बयान जारी किया है। जियो की यह घोषणा आज 10 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है लेकिन दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए ढेरों यूजर्स को कोई रीचार्ज नहीं करवाना पड़ा है। क्योंकि 9 अक्टूबर से पहले रिचार्ज करने वाले यूर्जस को इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज (IUC) चार्ज नहीं देना होगा।

जियो ने दिया ये खास मैसेज

जियो ने दिया ये खास मैसेज

जियो ने एक बयान में कहा है, अगर आपने 9 अक्टूबर को या इससे पहले किसी भी प्लान से जियो नंबर पर रीचार्ज करवाया है तो आप को प्लान एक्सपायर होने तक फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते रहेंगे।' सबसे पहले आपको चेक करना चाहिए कि मौजूदा जियो डेटा प्लान कब तक वैलिड है क्योंकि इसके बाद ही आपको अलग से आईयूसी टॉप-अप रीचार्ज करवाना होगा। मौजूदा प्लान एक्सपायर होने तक कस्टमर्स को कोई एक्सट्रा रीचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है।

रिलायंस जियो पर मौजूदा प्लान खत्म होने तक कॉलिंग फ्री

रिलायंस जियो के सबसे पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। लेकिन कुछ पैक्स एक साल की वैलिडिटी वाले हैं, तो क्या एक साल तक नॉन जियो कस्टमर्स पर कॉलिंग के पैसे नहीं देने होंगे? जियो ने स्पष्ट किया है कि अब करवाने वाले रीचार्ज के साथ अलग से आईयूसी का भुगतान कस्टमर्स को करना होगा। इसके लिए जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप-अप वाउचर इंट्रोड्यूस किए हैं। खास बात यह है कि हर 10 रुपये आईयूसी टॉप-अप खर्च करने के बदले जियो कस्टमर्स को 1 जीबी अडिशनल डेटा भी फ्री दे रहा है। इस तरह 10 रुपये के प्लान पर 1 जीबी और 100 रुपये के रीचार्ज पर 10 जीबी अडिशनल डेटा कस्टमर्स को मिलेगा।

अब देना पड़ेगा IUC चार्ज

अब देना पड़ेगा IUC चार्ज

जब कोई कस्टमर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर फोन करता है तो आउटगोइंग कॉल के लिए कॉल करने वाले कस्मटर के ऑपरेटर को इंटरकनेक्ट यूसेज (IUC) चार्ज देना पड़ता है। ट्राई के मुताबिक हरेक ऑपरेटर को प्रति मिनट 6 पैसे का इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज देना पड़ता है। ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC ) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था। ट्राई ने कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा। अब ट्राई ने इस बारे में कंस्लटेशन पेपर रिलीज किया है।

अब 150 ट्रेन और 50 स्टेशन प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी, सरकार ने बनाई कमेटीअब 150 ट्रेन और 50 स्टेशन प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी, सरकार ने बनाई कमेटी

Comments
English summary
Reliance Jio says no charges for voice calls till your existing plan expires
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X