क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात वाइब्रैंट समिट में रिकॉर्ड 250 अरब का निवेश

Google Oneindia News

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात में शुरु की गयी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेश सम्मेलन ने इस बार की समिट में निवेश की नयी बुलंदियों को छुआ है। गुजरात वाइब्रैंट समिट के सातवें संस्करण में प्रमुख कंपनियों, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन तथा देशों ने 250 खरब रुपये से अधिक निवेश के वादे किए गए हैं।

gujrat vibrant summit

गुजरात की मुख्यमत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सम्मेलन के प्रथम दो दिनों में रिकार्ड 21 हजार सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने कहा कि दो साल में होने वाले इस सम्मेलन में इस बार 1,225 रणनीतिक साझेदारी के लिए हस्ताक्षर हुए, जो अब तक सर्वाधिक है।

2500 कंपनियों करेंगी निवेश
गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 56 देशों के 2,500 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों सहित 110 देशों से 25 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा यह सम्मेलन हालांकि गुजरात के लिए था, लेकिन यह भारत में निवेश के लिए आकर्षित करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया को सफल बनाने में मददगार साबित होगा।

गुजरात में अवसरों की धरती नहीं बल्कि अवसर यहीं पैदा होते हैं
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समिट में कहा कि पीएम के राजनीतिक मुहावरे तथा देश के राजनीति तर्को को बदलकर रख दिया। सुशासन तथा विकास के गुजरात मॉडल को पूरे देश द्वारा अपनाया जा सकता है। गुजरात केवल अवसरों की धरती नहीं है, बल्कि अवसर यहीं से पैदा होते हैं।

यूएन सहित दुनियाभर के देशों ने सराहा गुजरात वाइब्रैंट समिट को
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून, जॉन केरी, विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंग किम, भूटान व मेसिडोनिया के प्रधानमंत्री तथा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, जापान, कनाडा, सिंगापुर एवं अन्य देशों के मंत्रियों ने मोदी के विचारों को सराहा।

अडाणी करेंगे 25000 करोड़ का निवेश
वहीं, गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और अमेरिकी कंपनी सनएडिसन गुजरात में सौर पार्क की स्थापना के लिए लगभग 25,000 करोड़ रुपये (4 अरब डॉलर) निवेश करेगी। इस निवेश से 20,000 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियां देश में सबसे बड़े एकीकृत सौर फोटोवोल्टेइक उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए संयुक्त उपक्रम स्थापित करेंगी। अडाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत एस. जैन ने कहा कि उत्पादन इकाई से देश में सौर ऊर्जा विकास के लिए पर्याप्त सौर पैनलों का उत्पादन होगा।

Comments
English summary
25 billion of investment came in gujrat vibrant summit. This is the the new hight of investment ever in gujrat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X