क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए अमिताभ बच्चन के लाडले दामाद निखिल नंदा के बारे में सब कुछ, कपूर परिवार से भी है खास कनेक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 03 दिसंबर। सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ' कौन बनेगा करोड़ पति' के 1000वें एपीसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और उनकी नवासी नव्या नवेली मेहमान बनकर आने वाले हैं। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि इस तरह से किसी शो में अमिताभ अपनी बेटी और नवासी के साथ दिखाई पड़े।

श्वेता आम तौर पर लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं

श्वेता आम तौर पर लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं

अपने पापा के बेहद करीबी श्वेता आम तौर पर लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। उनकी करीबी उन्हें बेहद हंसमुख और मिलनसार कहते हैं। उनकी सौम्यता को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो सदी के महानायक की बेटी और एक बहुत बड़े बिजनेसमैन की पत्नी हैं।

KBC completes 1000 episode: पत्नी जया से अमिताभ ने क्यों कहा-'जाओ हम तुमसे बात नहीं करेंगे?'KBC completes 1000 episode: पत्नी जया से अमिताभ ने क्यों कहा-'जाओ हम तुमसे बात नहीं करेंगे?'

आइए आज आपको बतातें हैं श्वेता बच्चन के पति, नव्या नवेली के पापा और अमिताभ-जया के चहेते दामाद निखिल नंदा के बारे में खास बातें

लाइमलाइट से दूर रहते हैं निखिल नंदा

लाइमलाइट से दूर रहते हैं निखिल नंदा

  • अपनी पत्नी की ही तरह लाइमलाइट से दूर रहने वाले निखिल नंदा भारत के टॉप बिजनेसमैन में से एक हैं।
  • वो इस वक्त एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
  • एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण बनाती है।
  • जिसके संस्थापक निखिल के दादाजी हर प्रसाद नंदा थे।
ऋतु नंदा के पिता अभिनेता राजकपूर थे

ऋतु नंदा के पिता अभिनेता राजकपूर थे

  • इस कंपनी की स्थापना साल 1944 में हुई थी।
  • निखिल नंदा मशहूर बिजनेस मैन राजन नंदा और ऋतु नंदा के बेटे हैं।
  • उनके नाना अभिनेता राजकपूर थे, यानि कि निखिल कपूर परिवार भी नंदा का ननिहाल है।
  • निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की शादी साल 1997 में हुई थी।
  • ये शादी एक अरेंज मैरज थी, निखिल-श्वेता शादी से पहले अपने परिवारवालों के ही कहने से मिले थे।
  • दोनों को शादी से दो बच्चे नव्या नवेली और अगस्तया हैं।

Kapil Sharma Show: कपिल ने करण से पूछा गर्लफ्रेंड के बारे में तो बोले सनी-'शर्माते-शर्माते सब कर लिया 'Kapil Sharma Show: कपिल ने करण से पूछा गर्लफ्रेंड के बारे में तो बोले सनी-'शर्माते-शर्माते सब कर लिया '

निखिल अपने पिता के निधन के बाद एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन बने

निखिल अपने पिता के निधन के बाद एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन बने

  • कभी-कभी बॉलीवुड के इवेंट या बच्चन परिवार की किसी पार्टी में दिखाई पड़ने वाले निखिल नंदा ने दून से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी और इसके बाद उन्होंने अमेरिका के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से प्रबंधन और विपणन की डिग्री हासिल की थी।
  • निखिल अपने पिता के निधन के बाद एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन बने थे।
  • हालांकि साल 2013 में एस्कॉर्ट्स में मैनेजिंग डायरेक्टर बने।
  • वो साल 1997 से ही वो निर्देशक मंडल के मेंबर हैं तो वहीं उन्होंने अमेरिका का व्हार्टन बिजनेस स्कूल से प्रबंधन और विपणन की पढ़ाई की है।
  • अपने पति के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करने वाली श्वेता बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मिसेज निखिल नंदा बनकर काफी खुश हैं। उनकी आवाज और चेहरा कभी भी हिरोईन वाला नहीं था इसलिए उन्होंने कभी भी एक्टिंग के लिए ट्राई नहीं किया।
  • हाल ही में जब निखिल नंदा को बेस्ट CEO के अवॉर्ड से नवाजा गया था तो नव्या ने अपने पापा को विश करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी थी, जो कि काफी वायरल हुई थी।

English summary
Nikhil Nanda is the chairman and managing director of Escorts Limited, an engineering company founded in 1944 by his paternal grandfather, Har Prasad Nanda.Read Everything about Amitabh Bachchan's Loving son-in-law Nikhil Nanda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X