क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रतन टाटा बनाए गए पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी, जानिए और कौन से प्रमुख नाम हैं शामिल?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। मशहूर उद्योगपित और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस और पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर करिया मुंडा समेत प्रमुख हस्तियों को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

Ratan Tata

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यास बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत नव नियुक्त सदस्यों ने भाग लिया। अमित शाह और निर्मला सीतारमण भी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया "प्रधानमंत्री ने नए ट्रस्टियों का पीएम केयर्स फंड का अभिन्न अंग बनने पर स्वागत किया।"

मुझे नहीं लगता है पीएम मोदी CBI, ED का गलत इस्तेमाल कर रहे: ममता बनर्जीमुझे नहीं लगता है पीएम मोदी CBI, ED का गलत इस्तेमाल कर रहे: ममता बनर्जी

सलाहकार बोर्ड में ये नाम
इसके साथ ही पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड के सदस्यों के नामों का भी ऐलान किया गया है। पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक आनंद शाह को सलाहकार बोर्ड में नामित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा नए ट्रस्टियों और सलाहकारों की भागीदारी से पीएम केयर्स फंड के कामकाज को व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा।

बयान में कहा गया "बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि न केवल राहत सहायता के माध्यम से, बल्कि शमन उपायों और क्षमता निर्माण के माध्यम से भी, आपातकालीन और संकट की स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पीएम केयर्स का एक बड़ा दृष्टिकोण है।"

2020 में कोरोना महामारी के दौरान आपात कालीन राहत उपायों के उद्येश्य से पीएम केयर्स फंड को गठन किया गया था। प्रधान मंत्री इसके पदेन अध्यक्ष हैं। इसमें दिया जाने वाला सभी सहयोग को आयकर से पूरी तरह मुक्त रखा गया है।

Comments
English summary
ratan tata former sc judge appointed trustees of pm cares fund
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X