क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#RajyaSabhaElections2018: कौन हैं भाजपा के वो 'नौ रत्न' जिन्हें राज्यसभा में मिली जगह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटों जीत दर्ज की, वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 8 उम्मीदवारों का जीतना तय था, हालांकि बीजेपी ने 9वां उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के एक कैंडिडेट का जीतना तय था, जबकि 10वीं सीट पर बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को सपा ने अपना समर्थन किया था। हालांकि राज्यसभा चुनाव में जमकर सियासी संग्राम नजर आया, आखिरकार बीजेपी अपना 9वां उम्मीदवार जिताने में कामयाब रही। बीजेपी की ओर राज्यसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- अरुण जेटली, जीवीएल नरसिम्हा, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, अनिल जैन, विजयपाल सिंह तोमर, हरनाथ सिंह यादव और सकलदीप राजभर। आइये जानते हैं राज्यसभा चुनाव में जीतने वाले बीजेपी के 'नौ रत्न' के बारे में...

अरुण जेटली

अरुण जेटली

बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली यूपी से राज्यसभा सदस्य चुन लिए गए। यूपी के सियासी समीकरण को देखते हुए उनका राज्यसभा के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा था। राज्यसभा चुनाव के बाद अब जेटली राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं।

कांता कर्दम

कांता कर्दम

बीजेपी से राज्यसभा पहुंचने वाली कांता कर्दम दलित समुदाय से हैं। ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैं। उन्होंने मेरठ से मेयर का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। पश्चिमी यूपी को मायावती का गढ़ भी माना जाता है, ऐसे में बीएसपी को घेरने की रणनीति के तहत बीजेपी ने ये दांव चला और कांता कर्दम को राज्यसभा भेजने में कामयाब रही। कांता कर्दम बीजेपी की महिला मोर्चा की सचिव और उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

हरनाथ सिंह यादव

हरनाथ सिंह यादव

बीजेपी उम्मीदवार हरनाथ सिंह यादव भी राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। हरनाथ सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी माने जाते हैं। ये संघ के जिला प्रचारक भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी को झटका देने के लिए और यादव समुदाय को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी ने हरनाथ सिंह यादव को राज्यसभा भेजा है। हरनाथ सिंह यादव के राज्यसभा भेजने के पीछे एक अहम वजह ये भी है कि वो मुलायम सिंह यादव के मजबूत गढ़ इटावा-मैनपुरी क्षेत्र से आते हैं।

विजय पाल सिंह तोमर

विजय पाल सिंह तोमर

विजयपाल सिंह तोमर बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे। विजयपाल सिंह तोमर किसान नेता माने जाते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण साधने के लिए उन्हें राज्यसभा भेजा गया है। विजयपाल सिंह तोमर की किसानों के बीच अच्छी पैठ है, बीजेपी को लग रहा है कि इसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा।

डॉ. अनिल जैन

डॉ. अनिल जैन

उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से डॉ. अनिल जैन बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचे हैं। डॉ. अनिल जैन बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव थे। अनिल जैन मध्य प्रदेश से आते हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं।

अशोक वाजपेयी

अशोक वाजपेयी

राज्यसभा चुनाव के बाद बीजेपी उम्मीदवार अशोक वाजपेयी राज्यसभा पहुंच गए हैं। वाजपेयी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे हैं और सपा छोड़कर बीजेपी में आए थे। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले अशोक वाजपेयी को पार्टी ने राज्यसभा के लिए टिकट दिया और वो जीत गए हैं।

जीवीएल नरसिम्हा

जीवीएल नरसिम्हा

बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा भी राज्यसभा पहुंच गए हैं। जीवीएल नरसिम्हा दक्षिण भारत से आते हैं। वो काफी समय से पार्टी प्रवक्ता के तौर पर न्यूज चैनलों में नजर आते रहे हैं।

अनिल अग्रवाल

अनिल अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी ने अपने अपने प्रमुख वोटबैंक वैश्य समुदाय का ध्यान भी राज्यसभा चुनाव में दिया है, यही वजह है कि पार्टी ने 9वें उम्मीदवार के रूप में अनिल अग्रवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। अनिल अग्रवाल की सीट पर ही पेंच फंसा था, हालांकि बीजेपी इसे जीतने में कामयाब रही। अनिल अग्रवाल पेशे से कारोबारी हैं।

सकलदीप राजभर

सकलदीप राजभर

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में भी बीजेपी ने अपनी पैठ बनाने का दांव चला है। बीजेपी के टिकट पर सकलदीप राजभर को राज्यसभा के लिए भेजा गया है। सकलदीप राजभर बलिया से ताल्लुक रखते हैं। वो बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं।

Comments
English summary
Rajya Sabha Election : nine candidates of BJP who got victory from uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X