क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajiv Gandhi Assassination की दोषी नलिनी रिहाई के बाद बोलीं, हम एक कांग्रेस परिवार, श्रीलंकाई दोषी भी रिहा हों

Rajiv Gandhi Assassination के दोषी नलिनी श्रीहरन ने जेल से रिहाई के बाद कहा कि "हम एक कांग्रेस परिवार हैं।" Rajiv Gandhi Assassination convict nalini we are congress family

Google Oneindia News

Rajiv Gandhi Assassination में दोषी करार दिए जाने के बाद तीन दशकों की जेल की सजा काट चुकीं नलिनी श्रीहरन ने रिहाई के बाद खुद को कांग्रेस परिवार का बताया है। राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ने कहा, वह इस मामले में अपना नाम शामिल होने को स्वीकार नहीं कर सकतीं। यह मांग करते हुए कि उसे उसकी हत्या के दोष से मुक्त किया जाना चाहिए। नलिनी ने यह भी कहा कि हम एक कांग्रेस परिवार हैं।

Rajiv Gandhi Assassination

गौरतलब है कि नलिनी श्रीहरन उन छह दोषियों में से एक हैं जिन्हें पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने रिहा किया था। सभी छह दोषियों ने लगभग तीन दशक जेल में बिताए हैं। टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी ने कहा, "कुछ लोग हमारी रिहाई का विरोध करते हैं, लेकिन हम एक कांग्रेस परिवार हैं।

नलिनी श्रीहरन ने कहा, जब इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हुई थी, तब हमारा परिवार दुखी था और खाना नहीं खाता था। मैं यह स्वीकार नहीं कर सकती कि राजीव गांधी की हत्या में मेरा नाम था। मुझे उस दोष से मुक्त होना चाहिए। हमें नहीं पता कि उनकी हत्या किसने की।

श्रीलंकाई दोषियों को भी मुक्त किया जाए

उन्होंने यह भी अपील की कि त्रिची विशेष शिविर में मौजूद चार श्रीलंकाई नागरिकों को भी रिहा किया जाना चाहिए। नलिनी श्रीहरन ने कहा, "मैं राज्य और केंद्र सरकारों से अपील करती हूं कि मेरे पति सहित त्रिची विशेष शिविर में बंद चार श्रीलंकाई नागरिकों को रिहा करें। जेल से रिहा होने के बावजूद, त्रिची का विशेष शिविर जेल की तरह ही है।

केंद्र सरकार के निर्देश पर वेल्लोर जेल से रिहा होने के बाद शनिवार शाम को श्रीलंकाई नागरिकों को त्रिची जिले के एक विशेष शरणार्थी शिविर में ले जाया गया। इस बीच, तमिलनाडु सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि हाल ही में मुक्त हुए चार श्रीलंकाई नागरिकों को निर्वासित करने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में श्रीलंकाई नागरिकों को दोषी पाया गया था। सभी दोषी वर्तमान में पुनर्वास शिविर में बंद हैं। इन लोगों के 10 दिनों में आने की उम्मीद है। श्रीलंका के चार दोषियों में शांतन, मुरुगन उर्फ ​​श्री हरन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार शामिल हैं। चार श्रीलंकाई दोषियों के अलावा, दो अन्य दोषी नलिनी श्रीहरन और रविचंद्रन तमिलनाडु से हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Foundation Day के मौके पर जानिए प्राकृतिक नेमत से नवाजे गए प्रदेश 'बुशलैंड' से जुड़ी रोचक बातेंये भी पढ़ें- Jharkhand Foundation Day के मौके पर जानिए प्राकृतिक नेमत से नवाजे गए प्रदेश 'बुशलैंड' से जुड़ी रोचक बातें

Comments
English summary
'We are a Congress family': Rajiv Gandhi assassination convict says 'don't know who killed him'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X