क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान: जब बीजेपी उम्मीदवार ने पीएम मोदी के 'बेटी बचाओ' अभियान की उड़ाई धज्जियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के एक बयान के कारण सियासत गरमा गई है जिसमें शोभा चौहान कहा था कि अगर वे सत्ता में आती हैं तो इस बात को सुनिश्चित करेंगी कि बाल विवाह में पुलिस दखल न दे और इसका कोई विरोध न हो। शोभा चौहान सोजत इलाके के पिपलिया कला क्षेत्र के स्नेह सम्मेलन में एक सभा को संबोधित कर रही थी। वायरल हो रहे इस वीडियो में बीजेपी उम्मीदवार को पीएम मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।

बीजेपी उम्मीदवार ने बाल विवाह का किया समर्थन

बीजेपी उम्मीदवार ने बाल विवाह का किया समर्थन

सम्मलेन के दौरान शोभा चौहान से कहा गया कि देवासी समुदाय के सदस्यों ने बाल विवाह किया था, इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप का सामना उन लोगों को करना पड़ा था। इसपर बीजेपी उम्मीदवार ने लोगों से वादा किया कि जीतकर आने के बाद इस प्रकार की दिक्कत लोगों को नहीं आने देंगी। इस सम्मेलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शोभा चौहान को बोलते हुए सुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अमित शाह का हमला, बोले- कांग्रेस पार्टी का ना नेता, ना नीति है, ना ही सिद्धांतये भी पढ़ें: राजस्थान में अमित शाह का हमला, बोले- कांग्रेस पार्टी का ना नेता, ना नीति है, ना ही सिद्धांत

'हम बाल विवाह में पुलिस को हस्तक्षेप नहीं करने देंगे'

'हम बाल विवाह में पुलिस को हस्तक्षेप नहीं करने देंगे'

शोभा चौहान कहती हैं, 'अगर हमारे पास सत्ता और संगठन है तो हम विवाह में पुलिस को हस्तक्षेप नहीं करने देंगे।' चौहान के इस बयान के कारण राजस्थान में सियासी पारा चढ़ गया है। राजस्थान में बाल विवाह की सदियों पुरानी परंपरा को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इस कुप्रथा से निपटने के लिए स्पेशल एक्ट भी लाया गया है।

पीएम करते हैं बेटी बचाने की बात, नेता बाल विवाह का कर रहे समर्थन

पीएम करते हैं बेटी बचाने की बात, नेता बाल विवाह का कर रहे समर्थन

दूसरी तरफ, शोभा चौहान के बयान के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पीएम मोदी और बीजेपी सरकार एक तरफ बच्चियों के बेहतर भविष्य की बात करती है और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है। दूसरी तरफ, बीजेपी उम्मीदवार द्वारा जनता के बीच जाकर बाल विवाह को समर्थन देने के बयान के बाद पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर है।

Comments
English summary
rajasthan bjp candidate shobha chouhan promises, she will allow child marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X