क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways:भीड़ कम करने के लिए गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, पूरी लिस्ट और टाइम-टेबल देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- गणपति उत्सव के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये गणपति स्पेशल ट्रेनें भारतीय रेलवे, सेंट्रल रेलवे और पश्चिम रेलवे के सहयोग से चलाया जा रहा है और कुछ रूटों पर सेवाएं शुरू भी कर दी गई हैं। अकेले सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की है कि वह गणपति उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र में 162 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी या रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से होगी और यात्रियों को कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइंस को मानना अनिवार्य होगा।

Recommended Video

Indian Railway: Ganpati उत्सव Special Train चलाएगा Railway, जानें Date और Time | वनइंडिया हिंदी
गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

भारतीय रेलवे, वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के सहयोग से जो स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, उनमें मख्य रूप से अहमदाबाद-वडोदरा और रत्नागिरी,कुडाल,सावंतवाडी और मुंबई के दोनों बड़े रेलवे स्टेशन शामिल हैं। ताकि, यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके। इन स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी ,सेकंड एसी और सेकंड सीटिंग के रिजर्व कोच ही रहेंगे। यही नहीं इन ट्रेनों के लिए यात्रियों को विशेष किराए का भुगतान करना होगा। इन स्पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन सभी कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन सेंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कराया जा सकेगा। यानि इन स्पेशल ट्रेनों में कोई भी अनरिजर्व कोच नहीं होंगे। साथ ही सेकंड क्लास के कोच भी सेकंड सीटिंग के रूप में रिजर्व रहेंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इस दौरान पश्चिमी रेलवे जो गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगा, उनका विवरण और टाइम-टेबल इस प्रकार है- ट्रेन नंबर 09416/09415 अहमदाबाद-कुडाल- अहमदाबाद( साप्ताहिक) गणपति स्पेशल (कुल 4 फेरे।) ट्रेन नंबर 09416 अहमदाबाद- कुडाल गणपति स्पेशल 18 और 25 अगस्त, 2020 (हर मंगलवार) को सुबह 09:30 बजे अहमदाबाद से चलकर 16:25 बजे वसई रोड और हर बुधवार सुबह 04:30 बजे कुडाल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09415 कुडाल -अहमदाबाद स्पेशल 19 और 26 अगस्त, 2020 (हर बुधवार) सुबह 05:30 बजे कुडाल से चलकर 17:40 बजे वसई रोड और हर गुरुवार रात के 00:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रास्ते में दोनों तरफ से ये स्पेशल ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुण, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।

बाकी स्पेशल ट्रेनों का ब्योरा

बाकी स्पेशल ट्रेनों का ब्योरा

वहीं 09418/09417 अहमदाबाद- सावंतवाड़ी रोड- अहमदाबाद (साप्ताहिक) गणपति स्पेशल (कुल 4 फेरे) लगाएगी। इनमें अहमदाबाद -सावंतवाड़ी रोड गणपति स्पेशल तारीख 21 और 28 अगस्त, 2020 को ( हर शुक्रवार) शाम 16:15 बजे अहमदाबाद से चलकर हर शनिवार दोपहर 12:40 बजे सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09417, सावंतवाड़ी रोड -अहमदाबाद स्पेशल तारीख 22 और 29 अगस्त, 2020 ( हर शनिवार) को दोपहर 13:40 बजे सावंतवाड़ी रोड से चलकर अगले दिन 01:15 बजे वसई रोड और सुबह 07:55 बजे (हर रविवार) अहमदाबाद पहुंचेगी। पश्चिमी रेलवे के लिए टिकट बुकिंग 17 अगस्त से शुरू हो रही है।

सेंट्रल रेलवे 162 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा

वहीं सेंट्रल रेलवे कोंकण क्षेत्र की ओर जो 162 ट्रेनें चला रहा है, उसकी टिकट बुकिंग और यात्रा 15 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। ये ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सावंतवाड़ी रोड और सावंतवाड़ी रोड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 16-16 फेरे लगाएगी इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कुडाल स्टेशन और कुडाल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच भी ये ट्रेनें दी गई हैं। इसी तरह तिलक टर्मिनस से रत्नागिरी और रत्नागिरी से तिलक टर्मिनस के बीच भी ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा तिलक टर्मिनस से सावंतवाड़ी और सावंतवाड़ी से वापसी तिलक टर्मिनस भी ट्रेनें चलेंगी।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी

कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी

हालांकि, भारतीय रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह अनिवार्य है कि वह कोविड-19 महामारी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय गृहमंत्रालय, महाराष्ट्र और गुजरात सरकार के स्पेशल ऑपरेशन प्रोसेड्योर का भी पालन करेंगे।

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद: बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर बस में लगी आग, एक युवक जला जिंदाइसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद: बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर बस में लगी आग, एक युवक जला जिंदा

Comments
English summary
Railways will run Ganpati special train to reduce congestion, see full list and time-table
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X