क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर ले जा सकेंगे ट्रेन में मिलने वाला चादर, तकिया, कंबल!

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली। अकसर ऐसा देखा जाता है कि ट्रेन में प्रयोग के लिए मिलने वाले चादर या फिर टॉवल लोग चोरी-चुप्‍पे अपने साथ लेकर आ जाते हैं। लेकिन अब उन्‍हें यह काम चोरी-चुप्‍पे करने की जरुरत नहीं बल्‍कि वो आराम से पैक कर साथ ले जा सकता है। चौकिए नहीं केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 07 फरवरी, 2016 को चेन्नई की पूर्वी ताम्बरम रेलवे कालोनी के मैदान में आयोजित भव्य समारोह के दौरान विभिन्न रेलवे परियोजनाओं/योजनाओं की शुरूआत की जिसमें 'व्यक्तिगत टेक अवे बैडरोल्स सेवा' भी शामिल है।

<strong>ट्रेन का टिकट बुक करने के लिये IRCTC के नियम-2016</strong>ट्रेन का टिकट बुक करने के लिये IRCTC के नियम-2016

प्रारंभ में इस सेवा में आपूर्ति चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन और दक्षिण रेलवे के तिरूअनंतपुरम मध्य रेलवे स्टेशन पर की जाएगी। बाद में इस योजना का चरणबद्ध रूप से देश के अन्य स्टेशनों पर भी विस्तार किया जाएगा। बुकिंग टैब बैडरोल्स के अधीन www.irctctourism.com पर उपलब्ध है। तो आईए आपको तस्‍वीरों के माध्‍यम से बताते हैं पूरी योजना के बारे में:

ई-बेडरोल्‍स की विशेषता

ई-बेडरोल्‍स की विशेषता

ये बैडरोल्स डेस्पोजेबल (प्रयोज्य) हैं इसलिए यात्री इन्हें यात्रा की समाप्ति के बाद घर ले जा सकते हैं।

140 रुपये में चादर-तकिया

140 रुपये में चादर-तकिया

किस्म-1. इस प्रकार की बेडरोल्स किट गैर बुने कपड़े के थैले में पैक की गई है जिसमें दो सूती बैडसीट और एक तकिया शामिल है। इसकी कीमत 140 रुपए है।

110 रुपये में कंबल

110 रुपये में कंबल

किस्म-2. यह कंबल किट है जो गैर बुने कपड़े के थैले में पैक की गई है। इसकी कीमत 110 रुपए है।

सभी स्‍टेशनों पर एक दाम

सभी स्‍टेशनों पर एक दाम

घर ले जा सकेंगे ट्रेन में मिलने वाला चादर, तकिया, कंबल!

घर ले जा सकेंगे ट्रेन में मिलने वाला चादर, तकिया, कंबल!

घर ले जा सकेंगे ट्रेन में मिलने वाला चादर, तकिया, कंबल!

किट के इन मूल्यों में सभी कर शामिल हैं और ये भारतीय रेल के सभी स्टेशनों पर एक समान मूल्य पर मिलेंगी।

कैसे होगी बुकिंग

कैसे होगी बुकिंग

कोई भी यात्री जिसके पास चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन या तिरूअनंतपुरम मध्य रेलवे स्टेशन से यात्रा करने का वैध (कनफर्म) टिकट हो वह किसी भी किस्म की या दोनों किस्म की बैडरोल्स किट की एक साथ बुकिंग कर सकता है। बुकिंग टैब बैडरोल्स के अधीन www.irctctourism.com पर उपलब्ध है।

स्‍टेशनों पर होंगे काउंटर

स्‍टेशनों पर होंगे काउंटर

बैडरोल्स किट स्टेशनों पर नामित काउंटर से नकद भुगतान पर भी खरीदी जा सकती हैं। वेबसाइट में पीएनआर नंबर पूछा जाता है और उसकी पुष्टि करके किट की उपलब्धता और लागत आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है। यात्री आवश्यक बैडरोल्स किट बुक करके भुगतान क्रेडिट/डेविट/पूर्व चार्ज कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। बुकिंग की पुष्टि वेबसाइट और ई-मेल तथा एमएमएस से की जाएगी। लेनदेन के लिए बैंक प्रभार ग्राहक द्वारा वहन किए जाएंगे। बैडरोल सेवा 6:00 बजे से 22:00 बजे के मध्य उपलब्ध होगी।

बैडरोल नहीं तो पैसे वापस

बैडरोल नहीं तो पैसे वापस

रेल के देरी से चलने और नामित स्टेशनों पर 22:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य पहुंचने के मामले में बैडरोल वितरित नहीं किए जाएंगे और इन्हें आईआरसीटीसी द्वारा डिलीवरी न होना माना जाएगा। आईआरसीटीसी द्वारा डिलीवरी न होने के मामले में सेवा की शत प्रतिशत राशि यात्री के खाते में वापस जमा कर दी जाएगी। इस वापसी राशि में बुकिंग लेनदेन के लिए ब्याज प्रभार शामिल नहीं होंगे। अग्रिम आरक्षण की अवधि- यात्री के दिन से 60 दिन पहले और रेल के निर्धारित प्रस्थान से पांच घंटे पहले तक की जा सकेगी।

टोल फ्री नंबर

टोल फ्री नंबर

टोल फ्री नंबर 1323 किट, उसके मूल्य और उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

Comments
English summary
Railways Minister Suresh Prabhu has launched a personalized take-away bedrolls scheme, where passengers can take away bedrolls home after their journey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X