क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO:मुंबई में रेलवे के मोटरमैन की सूझबूझ से बची शख्स की जान, देखिए कैसे ट्रेन में लगाई इमरजेंसी ब्रेक

Google Oneindia News

मुंबई, 2 जनवरी: मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर एक मोटरमैन की समझदारी से खुदकुशी की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की जान बच गई है। मोटरमैन ने ट्रेन रोकने में कुछ सेकंड की भी देरी की होती तो उसकी जान को खतरा निश्चित था। लेकिन, मोटरमैन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचा ली। उस शख्स की जिंदगी और मोटरमैन की फुर्ती के बीच सिर्फ 9 सेकंड का फासला रह गया था। बाद में तीन महिला सुरक्षाकर्मियों ने भी गजब की तेजी दिखाई और उस शख्स को फौरन काबू में ले लिया। रेल मंत्रालय ने खुद इस 50 सेकंड के रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। राहत की बात ये रही कि उस शख्स को खरोंच तक नहीं आई है।

रेलवे के इस मोटरमैन को सलाम है!

रेलवे के इस मोटरमैन को सलाम है!

रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई के शिवड़ी स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जो कई मामलों में अहम है। जैसे ही एक उपनगरीय ट्रेन मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर पहुंचने वाली होती है, एक शख्स जानबूझकर ट्रैक पर लेट जाता है। शख्स की स्थिति देखकर लग रहा है कि वह परेशान है और अपनी जान देने की नीयत से इस तरह की हरकत को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था, जिसे बचाने के लिए मोटरमैन को बहुत बड़ा जोखिम लेना पड़ा है। हालांकि, मोटरमैन ने इतना संतुलन दिखाया कि उस शख्स की जान भी बचा ली और ट्रेन भी इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद सुरक्षित रही।

खुदकुशी के इरादे से ट्रैक पर लेट गया था शख्स

खुदकुशी के इरादे से ट्रैक पर लेट गया था शख्स

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अचानक तब पटरियों पर खुदकुशी के इरादे से लेट गया, जब ट्रेन उससे मुश्किल से कुछ ही मीटर की दूरी पर थी। लेकिन, मोटरमैन ने वक्त रहते उस शख्स के इरादे को भांप लिया और इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया। ट्रेन उस व्यक्ति से कुछ फीट की दूरी पर आकर रुक गई। शिवड़ी स्टेशन पर मौजूद रेलवे की महिला सुरक्षाकर्मियों की जैसे ही उस शख्स पर नजर पड़ी वह भी फौरन उसकी ओर भागीं और उसे अपने कब्जे में ले लिया।

महिला सुरक्षाकर्मियों ने भी दिखाई गजब की फुर्ती

महिला सुरक्षाकर्मियों ने भी दिखाई गजब की फुर्ती

वीडियो सिर्फ 50 सेकंड का है, लेकिन यह कई सवाल खड़े कर रहा है। रिकॉर्डिंग के वक्त से पता चलता है कि यह वीडियो दिन के पौने बारह बजे का है। वीडियो के विश्लेषण से मालूम होता है कि उस व्यक्ति के ट्रैक पर लेटने और ट्रेन के रुकने के बीच महज 9 सेकंड का वक्त लगा है। यानी अगर मोटरमैन ने यह सावधानी नहीं दिखाई होती तो उस व्यक्ति की जान आफत में पड़ सकती थी। कमाल की बात ये है कि स्टेशन पर मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी भी इतनी अलर्ट थीं कि वे भी सिर्फ 10 सेकंड में उस तक पहुंच गईं। फिर तीनों महिला सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को किसी तरह से स्टेशन पर खींचकर लाने में कामयाब रहीं।

इसे भी पढ़ें- वीके त्रिपाठी बने भारतीय रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन, सुनीत शर्मा की लेंगे जगहइसे भी पढ़ें- वीके त्रिपाठी बने भारतीय रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन, सुनीत शर्मा की लेंगे जगह

मोटरमैन और सुरक्षाकर्मियों की हो रही है सराहना

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, "मोटरमैन की ओर से किया गया सराहनीय कार्य : मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है, उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई। आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।" इस वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया में मोटरमैन और सुरक्षाकर्मियों की खूब सराहना कर रहे हैं। कुछ यूजर इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले मोटरमैन के नाम का भी जिक्र करने की मांग कर रहे हैं, ताकि देश इन हीरो को भी जान सके।

Comments
English summary
Motorman saved the life of a person by applying emergency brake at Mumbai's Shivdi station, Railway Ministry shared the video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X