क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rahul Gandhi ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक है, कांग्रेस में डिक्टेटरशिप नहीं चलाती

Google Oneindia News

Rahul Gandhi कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों तेलंगाना में है। राहुल गांधी ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले गुजरात के मोरबी केबल पुल हादसे को लेकर मौन श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने कहा कि, वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, यह बहुत दुखद घटना है, राजनीतिकरण करना सही नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि, देश की विभिन्न संस्थानों पर प्रणालीगत हमले हुए हैं। न्यायपालिका, नौकरशाही और मीडिया पर हमले हो रहे हैं।

Recommended Video

Morbi Cable Bridge Collapse Update | Rahul Gandhi | Ashok Gehlot | PM Modi | वनइंडिया हिंदी *News
Rahul Gandhi says Our party is a democratic party, we do not run a dictatorship

राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी की इंस्टीट्यूशनल कैप्चरिंग के खिलाफ लड़ना कोई दो मिनट का काम नहीं है, लेकिन उसके खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा अच्छा कदम है ब कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये संस्थान आरएसएस की पकड़ से मुक्त हों और इन संस्थानों में स्वतंत्रता बनी रहे। देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं। पहली विचारधारा वह है, दो देश को बांटने का काम कर रही है। देश में नफरत फैला रही है। दूसरी विचारधारा देश को एकजुट करने का काम कर रही है।

राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि, हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक है, हमारी पार्टी डिक्टेटरशिप नहीं चलाती। आपने देखा कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी में चुनाव हुआ, हमने डेमोक्रेटिकली हमारे नए अध्यक्ष को चुना। हमारा डीएनए है कि हम डिक्टेटरशिप नहीं चलाते हैं। मैं सोच रहा हूं कि आरएसएस, बीजेपी, टीआरएस और अन्य राजनीतिक दल कब चुनाव कराएंगे।

राहल गांधी ने साफ कर दिया कि, हमारे सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे, मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी, इस पर कोई संशय नहीं है। 'भारत जोड़ो यात्रा' एक विचारधारा है, एक सिम्बल है और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ स्पष्टता के साथ दूसरी विचारधारा रखने का तरीका है। भारत जोड़ो यात्रा मेरे लिए बीजेपी के खिलाफ लड़ने का तरीका भी है और इस यात्रा से मुझे हिंदुस्तान के बारे में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

राहुल गांधी ने टीआरएस के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए साफ किया कि, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और कांग्रेस के बीच किसी भी गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री का मानना है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं। टीआरएस पूरे भारत में नहीं पूरे विश्व में लड़े हमे कोई दिक्कत नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि, ओबीसी जाति जनगणना का मैं समर्थक हं। पहले हुई जाति जनगणना के आंकड़े भी सार्वजनिक किये जाने चाहिए।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी ने बच्चों के साथ लगाई रेस, फिर बाद में किया डांस, देखें Viral Videoभारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी ने बच्चों के साथ लगाई रेस, फिर बाद में किया डांस, देखें Viral Video

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में अपनी भूमिकाओं को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, गुजरात और हिमाचल में मेरी भूमिका कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे। राहुल गांधी ने कहा, गुजरात चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ लड़ रही है और गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतेगी।गुजरात में बीजेपी के खिलाफ एंटी-इन-कंबेंसी है, कांग्रेस पार्टी गुजरात में चुनाव जीतने जा रही है।

English summary
Rahul Gandhi says Our party is a democratic party, we do not run a dictatorship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X