क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वित्त मंत्री ने CBI और ED से क्यों नहीं बताई माल्या से मुलाकात की बात: राहुल गांधी

Google Oneindia News

Recommended Video

Vijay Mallya - Arun Jaitley मुलाकात पर बरसे Rahul Gandhi, कहा देश को बताएं सच | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। बैंक फ्रॉड मामले में फरार विजय माल्या द्वारा अरुण जेटली से मुलाकात की बात कबूलने के बाद भारतीय सियासत में तूफान आ गया। कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया कि, कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने विजय माल्या और वित्त मंत्री अरुण जेटली की मुलाकात होते देखी थी। वह इसके गवाह हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस सांसद पुनिया ने कहा कि, मैंने एक मार्च 2016 को संसद के सेंट्रल हॉल में वित्त मंत्री अरुण जेटली और विजय माल्या के बीच की मुलाकात को देखा था।

हावभाव से साफ था कि दोनों काफी अच्छे से एक-दूसरे को जानतें है

हावभाव से साफ था कि दोनों काफी अच्छे से एक-दूसरे को जानतें है

पुनिया ने कहा कि, विजय माल्या और अरुण जेटली के बीच 15-20 मिनट की मीटिंग हुई थी। यह सिट-डाउन मीटिंग थी।1 मार्च को संसद के सेन्ट्रल हॉल में कोने में खड़े होकर विजय माल्या और अरुण जेटली काफी अंतरंग बातचीत कर रहे थे। हावभाव से साफ था कि दोनों काफी अच्छे से एक-दूसरे को जानतें है। उसके बाद 3 मार्च को विजय माल्या देश छोड़कर चले गए।

अगर मैं गलत निकला तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

अगर मैं गलत निकला तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

इस सूचना के बाद मुझे इससे बड़ा आश्चर्य हुआ। सरकार ने देश के विश्वास पर हमला बोला है। पुनिया ने कहा कि, वित्तमंत्री ने ढ़ाई साल तक इस मुलाकात को रहस्य क्यों रखा। अगर उन्हें पता था कि वह भागने वाला है तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कराया। पुनिया ने कहा कि, दोनों की मुलाकात के सूबत सेंट्रल हॉल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। सीसीटीवी फुटेज की हो जांच, अगर मैं गलत निकला तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता है कि माल्या जेटली से अनुमति लेकर लंदन भागा था।

 वह लंदन भाग रहा है तो फिर आपने सीबीआई या ईडी को क्यों नहीं बताया

वह लंदन भाग रहा है तो फिर आपने सीबीआई या ईडी को क्यों नहीं बताया

राहुल गांधी ने वित्त मंत्री से पूछा कि, वित्त मंत्री यह साफ करें की क्या बात हुई। उन्होंने (जेटली) ने कहा कि कॉरिडोर में आकर माल्या ने बताया कि वह लंदन भाग रहा है तो फिर आपने सीबीआई या ईडी को क्यों नहीं बताया। अरेस्ट नोटिस को सूचना नोटिस में किसने बदला? वित्त मंत्री साफ करें कि क्या उनके लेवल पर डील हुई है या उनको ऊपर से आॅडर मिले थे ऐसा करने के लिए और फिर इस्तीफा देना चाहिए।

ढाई साल तक चुप्पी साधे रहे जेटली

ढाई साल तक चुप्पी साधे रहे जेटली

राहुल ने आरोप लगाया कि, सरकार विजय माल्या पर और राफेल पर झूठ बोल रही है। वित्त मंत्री ने एक आर्थिक अपराधी की भागने में मदद की है। प्रधानमंत्री की भूमिका पर सवाल उठाने के प्रश्न पर राहुल ने कहा, बताएं कि क्या जेटली जी को पीएम मोदी से ऑर्डर आया था और जेटली जी तो मोदीजी की ही बात सुनते हैं। ढाई साल तक चुप्पी साधे रहे, ढाई साल तक रहस्य बनाये रहे। संसद में बहस भी हुई लेकिन जेटली जी ने कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया? गिरफ्तारी नोटिस को इन्फार्म नोटिस में किसने बदला? ये काम वही कर सकता है जो सीबीआई को कंट्रोल करता है।

<strong>बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऐसा लगता है किंगफिशर गांधी परिवार की कंपनी</strong>बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऐसा लगता है किंगफिशर गांधी परिवार की कंपनी

Comments
English summary
Rahul Gandhi says Modi govt is lying on Vijay Mallya given free passage out country FM Arun jaitley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X