
संसद के शीतकालीन सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे राहुल गांधी, सामने आई ये वजह
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसद के आगामी सत्र के दौरान सदन में शामिल होने की संभावना नहीं है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भाग लेने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा जारी रखेंगे।

संसद के शीतकाल सत्र की शुरुआत 7 दिसंबर होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, 29 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र चलेगा। आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाता था। लेकिन इस बार गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते देरी हुई है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। तारीखों के बारे में अंतिम फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी। सूत्रों ने कहा कि सत्र के पुराने भवन में आयोजित किए जाने की संभावना है। आमतौर पर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें होती हैं।
वहीं संसद के मानसून सत्र में राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना से पार्टी ने इनकार किया है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखेंगे। उनके संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भाग लेने की संभावना नहीं है। संसद के शीतकालीन सत्र में उपस्थित रहने के लिए वो 'भारत जोड़ो यात्रा' को नहीं छोड़ेंगे।