राहुल का बड़ा हमला- 'पहले ही मिल गए थे पुलवामा हमले के इनपुट, लेकिन शूटिंग में लगे रहे पीएम'
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि खुफिया विभाग की तरफ से पहले ही इनपुट मिल जाने के बावजदू प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कदम नहीं उठाया और फिल्म की शूटिंग में लगे रहे। राहुल ने कहा कि पीएम ने हमारे देश के जवानों को मरने के लिए छोड़ दिया। गौरतलब है कि दो साल पहले हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'खुफिया विभाग की तरफ से पहले ही दे दिए गए इनपुट को नजरअंदाज करते हुए 14 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे और हमारे देश के जवानों को पुलवामा में मरने के लिए छोड़ दिया। खुफिया विभाग के जिन इनपुट्स पर कार्रवाई करनी थी, आखिर उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया?'
2 साल पहले आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवान
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के करीब 2500 जवानों को लेकर बसों का एक काफिला जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पुलवामा में आदिल अहमद डार नामक एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिले की बसों से टकरा दी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने उस दौरान तीखे सवाल पूछते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा इससे फायदा उठा सकती है। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आरोपों में कहा कि 'प्राइम टाइम मिनिस्टर' फिल्म की शूटिंग में लगे रहे और देश के 40 जांबाज जवान शहीद हो गए।
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने जारी किया पुलवामा हमले का VIDEO, ग्राफिक्स के जरिए समझाई पूरी घटना