क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BBC EXCLUSIVE: ‘राहुल गांधी मैच्योर हुए, मैं कभी उनका राजनीतिक गाइड नहीं रहा’

कभी राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार माने-जाने वाले दिग्विजय सिंह उनकी नई टीम में शामिल नहीं हैं, उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दिग्विजय सिंह
BBC
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद क़रीबी नेता माने जाते थे.

राजनीतिक गलियारों में उन्हें राहुल गांधी का राजनीतिक गाइड तक कहा जाता रहा है, लेकिन राहुल गांधी की नई टीम में वह शामिल नहीं हैं.

राहुल गांधी की कांग्रेस वर्किंग कमेटी से बाहर होने को दिग्विजय सिंह कोई बड़ा मुद्दा नहीं मानते हैं.

बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी की राजनीति और कांग्रेस के अंदर ख़ुद की भूमिका पर उन्होंने अपनी राय रखी.

सवाल- राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जो भाषण दिया है, उसे आप किस तरह से देखते हैं?

जवाब- राहुल गांधी की बॉडी लैंग्वेज बहुत सही थी. वह कंपोज़ दिखे. अंग्रेज़ी और हिंदी के अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री को कठघरे में खड़ा किया. प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में बस लीपापोती की है, वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

दिग्विजय सिंह
BBC
दिग्विजय सिंह

उनके संबोधन में सबसे अहम मुद्दा रफ़ायल एयरक्राफ्ट डील रहा. कांग्रेस पार्टी शुरू से ये सवाल पूछ रही है कि किस क़ीमत में ये विमान ख़रीदे गए हैं.

क्या ऐसी ख़रीददारी के लिए मानक प्रावधानों का पालन किया गया- सिक्योरिटी कमेटी में ये निर्णय लिया गया, प्राइस निगोशिएशन कमेटी ने प्राइस निगोशिएट किया या नहीं, क्या ये प्रस्ताव वित्त मंत्रालय से पास हुआ है या नहीं. जहां 60 से 70 हज़ार करोड़ की ख़रीद हो रही है, वहां तो ध्यान से इनका पालन होना चाहिए था. इन सवालों का वह कोई जवाब नहीं दे रहे.

दिग्विजय सिंह
Getty Images
दिग्विजय सिंह

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कहती हैं कि सीक्रेट एग्रीमेंट है, हम आपको नहीं बता सकते. अब ये कैसा सीक्रेट एग्रीमेंट है कि रफ़ायल बनाने वाली कंपनी ने अपने सालाना रिपोर्ट में इस सौदे का ज़िक्र किया हुआ है.

इसके अलावा आज तक किसी भी डिफेंस वीपन को ख़रीदने के सौदे पर कहीं कोई सीक्रेट नहीं रहा. बोफोर्स कितने में ख़रीदे गए थे, ये कांग्रेस ने बताया था.

हम ने रफ़ायल सौदा 550 करोड़ रुपये प्रति विमान किया था, अब ये डील क़रीब 1600 करोड़ रुपये प्रति विमान में हुई है. मेरे हिसाब से कांग्रेस पार्टी को रक्षा मंत्री का इस्तीफ़ा मांगना चाहिए, वह देश को गुमराह कर रही हैं.

दिग्विजय सिंह से एक मुलाक़ात

दिग्विजय ने महासचिव पद से क्यों दिया इस्तीफ़ा?

दिग्विजय सिंह में क्या ख़ास है

दिग्विजय सिंह
Getty Images
दिग्विजय सिंह

इसके अलावा राहुल गांधी ने लिंचिंग के मुद्दे को उठाया है, हर छोटी बात पर ट्वीट करने वाले मोदी लिंचिंग के मामले पर चुप रहते हैं. अलवर में शुक्रवार को ही एक शख़्स की लिंचिंग हुई है, एक तरह से अराजकता की स्थिति है.

लिंचिंग के आरोपियों की ज़मानत हो रही है, पढ़े-लिखे मंत्री जयंत सिन्हा उन आरोपियों को माला पहना रहे हैं. देश को कहां ले जा रहे हैं. जब इन बातों को हम लोग उठाते हैं तो मोदी जी लफ्फाज़ी करके इस बात को मजाक के रूप में लेते हैं.


दिग्विजय सिंह
BBC
दिग्विजय सिंह

सवाल- राहुल गांधी ने तमाम मुद्दे उठाए, लेकिन वह जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी से गले मिले और फिर उन्होंने आंख मारने का काम किया है, इससे उनके आरोपों की गंभीरता कम हो गई?

जवाब- राहुल गांधी ने अपने भाषण के अंतिम हिस्से में कहा है कि मैं आभारी हूं भाजपा और आरएसएस का जिन्होंने मुझे भारत की परंपरा और संस्कृति को समझने का मौक़ा दिया.

यानी जो तुम्हारा विरोध भी करे उससे सद्भाव से मिलना चाहिए. राहुल यही प्रदर्शित करने उनकी सीट तक गए, हाथ मिलाया, गले मिले कि मैं आपके ख़िलाफ़ बोला हूं लेकिन मेरे दिल में आपके लिए कोई बात नहीं है.

जहां तक आंख मारने की बात है, वो एकदम दूसरी बात है. दोनों में कोई संबंध नहीं है. मित्रों के साथ ऐसी बात होती है, तो कोई बड़ी बात नहीं है.

सवाल- राहुल गांधी के साथ आपने 13-14 साल तक नज़दीक से काम करते हुए देखा है, आप उनके राजनीतिक गाइड भी माने जाते रहे...

जवाब- नहीं, मैं उनका राजनीतिक गाइड नहीं था, ये मीडिया के लोगों का प्रचार था.

दिग्विजय सिंह
Getty Images
दिग्विजय सिंह

सवाल- आप नज़दीक रहे हैं, उस हिसाब से बतौर राजनेता वे कितने मैच्योर हुए हैं?

जवाब- वे काफ़ी मैच्योर हुए हैं. काफ़ी फ़र्क पड़ा है. उनमें राजनीतिक सूझबूझ है, समझ है और अपार संभावनाएं हैं.

सवाल- वह मैच्योर हुए हैं और आप उनकी टीम में नहीं हैं, क्या इसकी कोई ख़ास वजह है?

जवाब- मैं आपको 2011 के कांग्रेस अधिवेशन में ले जाना चाहता हूं. तब मैंने कहा था कि राहुल जी आप नेतृत्व संभालिए और नई कांग्रेस को बिल्ड कीजिए. अपनी नई टीम बनाइए. मैंने तब कहा था कि हमारे जैसे लोग, अहमद पटेल साहब हैं, गुलाम नबी आज़ाद साहब हैं, हम सबको रिटायर कीजिए.

मैं तब से लगातार ये कह रहा हूं, आज भी अपनी उस बात पर कायम हूं.

सवाल ये नहीं है कि कौन कांग्रेस वर्किंग कमेटी में है और कौन वर्किंग कमेटी में नहीं है. प्रश्न इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टी से लड़ने और उन्हें हराने का हम में साहस है या नहीं.


दिग्विजय सिंह
Getty Images
दिग्विजय सिंह

सवाल- भारतीय जनता पार्टी की चुनौती के सामने कांग्रेस आज कहां है?

जवाब- कांग्रेस की तैयारी पूरी है, कांग्रेस अध्यक्ष ने इस चुनौती के लिए अलग-अलग लोगों के ग्रुप बनाए हैं और सब अपना काम कर रहे हैं.

सवाल- 2019 के चुनाव को देखते हुए, एक अहम सवाल ये भी है कि क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा? इससे जुड़ा एक सवाल ये भी है कि क्या राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर स्वीकार होंगे?

राहुल गांधी
Getty Images
राहुल गांधी

जवाब- 2014 के चुनाव को भी अगर आप देखें तो पाएंगे कि भाजपा को महज़ 31 फ़ीसदी वोट मिले थे, तब उन्हें 283 सीटें मिली थीं. 69 फ़ीसदी वोट विपक्ष को मिले थे.

इस बार तो तेलुगू देशम और शिवसेना जैसे सहयोगी दल भी बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं.

जहां तक विपक्ष के नेता की बात है तो देखिएगा 2019 का चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं होगा. पर्सनैलिटी के आधार पर नहीं होगा, वो चुनाव आइडियोलॉजी के आधार पर होगा.

इस देश में महात्मा गांधी, पंडित नेहरु, राम मनोहर लोहिया, बाबा आंबेडकर, सरदार पटेल, अब्दुल कलाम आज़ाद की विचारधारा काम करेगी या गोलवलकर, हेडगेवार, सावरकर और गोडसे की विचारधारा. ये सवाल एकदम साफ़ है.

दिग्विजय सिंह
Getty Images
दिग्विजय सिंह

भारत जैसे समाज की शक्ति यहां की विविधता रही है, वैसे समाज में ये एरोगेंस रखना कि इस तरह से रहो, ये पहनो, ये खाओ, कैसे चल पाएगा.

अभी देखिए कि भगवा कपड़े पहनने वाले आर्य समाजी नेता स्वामी अग्निवेश, जो समाज सेवा में लगे रहे हैं, उनके साथ किस तरह से मारपीट की गई, उनके कपड़े फाड़ दिए गए और सरकार चुप है.

प्रधानमंत्री चुप हैं. कोई बयान तक नहीं आया है, जबकि ये प्रधानमंत्री जी के ही लोग हैं.

सवाल- सत्तापक्ष में आक्रामकता तो इसलिए भी दिखती है क्योंकि पहली बार विपक्ष इतना कमज़ोर दिख रहा है?

जवाब- विपक्ष इसलिए कमज़ोर दिख रहा है क्योंकि केंद्र सरकार के पास मीडिया को मैनेज करने के लिए हज़ारों करोड़ का पैकेज होता है, विपक्ष का कोई पैकेज नहीं होता. हमारी ख़बर अख़बारों में छोटे से कॉलम में छपती है, उनकी पांच-पांच कॉलम की ख़बरें छपती हैं. तो उसका फ़र्क भी दिखता है.

टीवी चैनलों पर तो विपक्ष की कोई ख़बर नहीं दिखती. इसी वजह से विपक्ष कमज़ोर नज़र आता है.



(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Rahul Gandhi matured, I was never his political adviser
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X