क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में जिंदा बचे पत्रकार ने बताई आंखों देखी, कहा- 45 मिनट तक लगातार फायरिंग हुई

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के क्रू पर नक्सलियों के हमला की घटना सामने आई है। इस मुठभेड़ में कैमरामैन और दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों की गोली का शिकार हुआ कैमरामैन अच्युतानंद साहू दूरदर्शन के दिल्ली दफ्तर से यहां शूटिंग के लिए आया था। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के भी शहीद होने की खबर है। वहीं मुठभेड़ में सकुशल बचे दूरदर्शन के संवाददाता धीरज कुमार ने मीडिया से उस समय के हालात शेयर किए हैं।

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में जिंदा बचे पत्रकार ने बताई आंखों देखी, कहा- 45 मिनट तक लगातार फायरिंग हुई

उनके मुताबिक वे करीब पौन घंटे तक एक गड्ढे में फंसे रहे, जबकि गोलियों और ग्रेनेड्स की आवाज सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि कैमरामैन अच्युतानंद साहू एक अलग कार में करीब 50 मीटर आगे चल रहे थे जब नक्सलियों की गोली उन्हें लगी। वहीं दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की। घटना का जिक्र करते हुए एसपी पल्‍लव भावुक हो गए और उन्‍होंने बताया कि नक्‍सलियों ने एक मीडियाकर्मी का कैमरा ले लिया और दो को घसीटते हुए ले गए।

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देकर हनक दिखाना चाहते हैं नक्‍सली

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी हनक दिखाना चाह रहे हैं। इससे पहले शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी ब्लास्ट में चार जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने रविवार को फिर विस्फोट किया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे, जिसके लिए पांच-पांच किलोग्राम के पांच बम लगा रखे थे। पहले ही धमाके से सर्तक जवानों ने मौके से चार जिंदा बम बरामद कर नष्ट किए।

बीएसएफ कमांडेंट आरजे हंसदा ने बताया कि रविवार सुबह कांकेर जिले में भुसकी स्थित बीएसएफ 175वीं बटालियन कैंप से महज 500 मीटर दूर पखांजूर मार्ग पर बिजली टावर के पास नक्सलियों ने बम विस्फोट किया। नक्सलियों ने यहां सीरियल ब्लास्ट के लिए बम प्लांट कर रखे थे। सतर्क जवानों ने प्लांट किए गए बमों में से दो को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट किया जबकि दो बम को बीएसएफ कीबीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया। ये कुकर बम 5-5 किलोग्राम के थे।

Comments
English summary
Pure horror, says survivor in Maoist attack that killed journalist, 2 cops in Dantewada.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X