क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Padmaavat पर विवाद: अहमदाबाद के मॉल में आगजनी, पुलिस ने की फायरिंग

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News
Padmavat पर विवाद: अहमदाबाद के मॉल में आगजनी, पुलिस ने की फायरिंग

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली कृत पद्मावत की रिलीज डेट करीब आते आते विवादों का दायरा बढ़ता जा रहा है। गुजरात में बड़े स्तर पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। अहमदाबाद के एक मॉल में करणी सेना के सदस्यों ने आग लगा दी। इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि आग की चपेट में मॉल के साथ-साथ आसपास की कई दुकानें भी आईं। बताया गया कि इस घटना में करीब 2,000 लोग शामिल थे। इतना ही नहीं आस पास खड़े वाहनों को भी करणी सेना के लोगों ने आग लगा दी। सदस्यों ने पूरा इलाका जाम कर रखा था।

कालवी ने कहा-सबको सन्मति दे भगवान

कालवी ने कहा-सबको सन्मति दे भगवान

मॉल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा कि यहां पहले ही बैनर टांग दिया था कि यहां पद्मावत नहीं दिखाई जाएगी, उसके बाद भी हंगामा किया गया। हिमालयन मॉल के साथ ही अहमदाबाद के थलतेज में स्थित एक्रो पोलिस मॉल में पथराव किया गया। इस मॉल के बाहर भी गाड़ियों में आग लगा दी गई। वहीं आगजनी की घटनाओं पर करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि कोई भी हिंसा ना करें। उन्होंने कहा- सबको सन्मति दे भगवान।

इलाहाबाद में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा

इलाहाबाद में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा

वहीं उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। उपद्रवियों ने पहले एक सरकारी बस में जमकर तोडफोड की और फिर उसमे आग लगा दी। हालांकि बस में आग लगते ही मेयोहॉल चौराहे पर लगे ट्रैफिक पुलिस के जवान हरकत में आए और आग बुझाते हुए कंट्रोल रूम पर उपद्रव की जानकारी भेजी। पुलिस की घेराबंदी के बाद उपद्रवी भागने लगे जिसमे से दो उपद्रवियों को पकड़ लिया गया है जबकि दर्जनों भागने में सफल रहे। (तस्वीर- अहमदाबाद की)

उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी

उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी

अराजकता फैला रहे उपद्रवियों का हौसला इतना बुलंद था कि बस में तोडफोड के दौरान जब कुछ सिपाही मौके पर पहुंचे और रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी। कंट्रोल रूम में सूचना के बाद कर्नलगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड दिया। तोड़फोड़ के बाद कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है । (तस्वीर- अहमदाबाद की)

 पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई

पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई

प्रदेश के ही सहारनपुर में भी पद्मावत फिल्म के विरोध में सड़कों पर जनसैलाब निकला। यूपी में इस फिल्म को बैन करने की मांग और प्रदर्शित होने पर उग्र आंदालन धमकी देते हुए क्षत्रिय समाज के साथ-साथ दूसरे समाज के लोगों का जन सैलाब सड़कों पर उतर पड़ा। सहारनपुर की सड़कों पर उतरे जन सैलाब के कारण तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। (तस्वीर- अहमदाबाद की)

रिलीज रोकने की पुनर्विचार याचिका खारिज

रिलीज रोकने की पुनर्विचार याचिका खारिज

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की पद्मावत फिल्म की रिलीज रोकने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंसा का हवाला देते हुए राज्य सरकारें अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती हैं। कोर्ट ने कहा कि फिल्म को हिंसा के आधार पर बैन नहीं किया जा सकता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी। (तस्वीर- अहमदाबाद की)

Comments
English summary
Protest Against Padmavat, Sanjay Leela bhansali live and latest update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X