क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019- विशाखापत्तनम लोकसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Election 2019: History of Visakhapatnam, MP Performance card | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भाजपा के कंभमपति हरिबाबू हैं। उन्होंने 2014 के चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस की वाईएस विजयाम्मा को 90,488 वोटों से मात दी। इस चुनाव में दूसरे नंबर पर जहां वाईएसआर रही, वहीं कांग्रेस को तीसरे, बीएसपी चौथे और जेएसपी पांचवे स्थान पर रही। इस चुमान में नोटा को 7329 वोट मिले। इस सीट पर पहली बार कमल खिला।

profile of Visakhapatnam lok sabha constituency

विशाखापत्तनम लोकसभा निवार्चन क्षेत्र में विधानसभा सीटें

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम लोकसभा निवार्चन क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं। इसमें सुरनगावरपुकोटा, भीमली, विशाखापत्तनम पूर्व, विशाखापत्तनम दक्षिण, विशाखापत्तनम उत्तर विशाखापत्तनम पश्चिम और गजुवाका हैं। इनमें से कोई भी सीट आरक्षित नहीं है। इस सीट पर पहला चुनाव 1952 में हुआ, जिसमें निदर्लीय उम्मीदवार को जीत मिली। इसके बाद साल 1957 में हुए चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर लड़कर महाराजा पशुपति विजय रामा ने जीत हासिल की। कांग्रेस ने इस सीट साल 1967 पर पहली बार जीत हासिल की। वहीं 1967 में प्रोगेसिव ग्रुप को जीत मिली।

1971 से 1980 तक इस सीट पर कांग्रेस ने लगातार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई। साल 1984 में तेलगुदेशम पार्टी ने इस सीट पर कांग्रेस को हराकर पहली बार जीत हासिल की। हांलाकि 1989 में कांग्रेस ने वापस इस सीट पर जीत हासिल की। साल 1991 में एक बार से तेलगुदेशम पार्टी के खाते में ये सीट आई। 1996 और 1998 में टी एस रेड्डी ने यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता। 1999 में एम वीवीएस मूर्ति ने तेलगुदेशम पार्टी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। साल 2004 और 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की। वहीं 2014 में पहली बार भाजपा को के हरिबाबू ने इस सीट पर पहली बार जीत दिलाई।

कंभमपति हरिबाबू

भाजपा के सांसद कंभमपति हरिबाबू के दिसंबर 2018 तक के कार्यकाल की बात की जाए तो उनकी सदन में उपस्थिति 97 फीसदी है। सदन में उन्होंने 300 सवाल पूछे और सदन में हुई 12 बहसों में हिस्सा लिया। 64 साल के कंभमपति हरिबाबू आंध्र यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है।

विशाखापत्तनम परिचय- प्रमुख बातें

विशाखापत्तनम भारत का चौथा सबसे बड़ा बंदरगाह
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 11,63,558 लोगों ने वोट डाला।
पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,85,270 और महिला मतदाताओं की संख्या 5,78,288
साल 2014 में इस सीट पर करीब 63.8 फीसदी वोटिंग हुई।
विशाखापत्तनम सीट में 17,23,037 मतदाता हैं।
8,75,187 पुरुष मतदाता और 8,47,850 महिला मतदाता हैं
विशाखापत्तनम की कुल जनसंख्या 22,37,952 है
ग्रामीण आबादी 19.26% और शहरी आबादी 80.74%
ट शेड्यूल कास्ट 8.70 फीसदी और शेड्यूल ट्राइबल 1.57 फीसदी

विशाखापत्तनम लोकसभा सीट पर 1980 के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस ने 6 बार और टीडीपी ने 3 बार जीत हासिल की है। भाजपा ने पिछले चुनाव में लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि इस चुनाव में क्या वो लगातार दूसरी बार ये कारनामा कर पाएगी।

Comments
English summary
profile of Visakhapatnam lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X