क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Quantico विवाद पर प्रियंका चोपड़ा ने मांगी माफी, कहा- भारतीय होने पर गर्व

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व विश्वसुंदरी और बॉलीवुड हसीना प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में अपने टीवी शो 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन को लेकर लोगों को निशाने पर हैं, वजह है इस शो के एक एपिसोड में भारतीयों को आतंकवादी के तौर पर दिखाया गया है। जिसके लिए प्रियंका को ट्विटर पर ट्रोल भी किया गया था। लोगों की नाराजगी को देखते हुए अब प्रियंका ने इस सिलसिले में एक ट्वीट किया है।

Quantico विवाद पर प्रियंका ने मांगी माफी

प्रियंका ने क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े दृश्य पर माफी मांगी है, उन्होंने ट्वीट किया कि क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसके लिए वो दुखी हैं और माफी चाहती हैं, उनका मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और ये कभी नहीं बदलेगा।

शो में भारतीय को आतंकवादी दिखाया...

शो में भारतीय को आतंकवादी दिखाया...

मालूम हो कि क्वांटिको के तीसरे सीजन 'द ब्लड ऑफ़ रोमियो' में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ है, इस शो के एक एपीसोड में ये दिखाया गया कि एक भारतीय न्यूयॉर्क में एक आतंकवादी घटना की प्लानिंग कर रहा है। शो का ये एपीसोड 1 जून को प्रसारित किया गया था, जिसके बाद प्रियंका लोगों के निशाने पर हैं और लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रियंका ने आज माफी मांग ली है।

क्या था शो में

क्या था शो में

शो में दिखाया गया है कि न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान समिट होना है। तभी एमआईटी का एक प्रोफेसर यूरेनियम लेकर एक न्यूक्लियर बॉम्ब बनामे को प्लान करता है। प्रोफेसर इस आतंकवादी घटना को पाकिस्तान के सिर फोड़ने की मंशा रखता है। शो में हिंदू और रुद्राक्ष को लेकर भी कुछ बातें दिखाई गई हैं, जिससे फैंस काफी नाराज हो गए हैं।

Quantico के निर्माताओं ने भी माफी मांगी

Quantico के निर्माताओं ने भी माफी मांगी

इससे पहले जब प्रियंका को निशाने पर लिया जा रहा था तब क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया था कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है। निर्माताओं ने लिखित रूप में एक बयान जारी किया था और कहा था किएबीसी स्टूडियोज और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स क्वांटिको के हालिया एपिसोड को आपत्त‍िजनक दिखाए जाने पर अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं, प्रियंका चोपड़ा ने इस शो को क्रिएट नहीं किया है, न ही शो की कास्ट‍िंग या स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है।

यह भी पढ़ें: 'RSS और नितिन गडकरी पीएम मोदी की हत्या की योजना बना रहे हैं'यह भी पढ़ें: 'RSS और नितिन गडकरी पीएम मोदी की हत्या की योजना बना रहे हैं'

Comments
English summary
Actor Priyanka Chopra has apologised for airing an episode in her American TV series Quantico in which she played an anti-terrorist officer who plotted a bomb attack in the US to frame Pakistan for the attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X