क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिया राजन, चेन्नई की पहली दलित और सबसे कम उम्र की महिला मेयर, जानिए इनके बारे में सब कुछ

Google Oneindia News

चेन्नई, 3 मार्च। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने 3 मार्च को 28 साल की आर प्रिया को अपना चेन्नई का मेयर प्रत्याशी नामांकित घोषित किया है। प्रिया राजन चेन्नई कॉरपोरेशन के इतिहास में पहली दलित मेयर बनने जा रही हैं।

पहली दलित मेयर और सबसे कम उम्र की महिला

पहली दलित मेयर और सबसे कम उम्र की महिला

डीएमके ने हाल ही में हुए चेन्नई कॉरपोरेशन के चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। इसलिए प्रिया के चेन्नई के मेयर बनने में कोई बाधा नहीं है और वह जल्द ही औपचारिक रूप से चेन्नई की मेयर बन जाएंगी।

आर प्रिया चेन्नई के इतिहास की पहली दलित मेयर होने के साथ ही सबसे कम उम्र की भी महिला मेयर होंगी। वह चेन्नई के इतिहास में तारा चेरियन और कामाक्षी जयारमन के बाद तीसरी महिला हैं जो मेयर के पद तक पहुंची हैं।

तमिलनाडु की राजनीति में चेन्नई के मेयर पद का बड़ा महत्व है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन स्वयं भी चेन्नई के मेयर रह चुके हैं।

एमकॉम की पढ़ाई कर चुकी प्रिया

एमकॉम की पढ़ाई कर चुकी प्रिया

एमकॉम की पढ़ाई कर चुकी प्रिया राजन ने तमिलनाडु नगर निकाय चुनावों में चेन्नई के थिरु वीआई. केए. नगर जोन के वार्ड नंबर 74 से काउंसलर के तौर पर जीत हासिल की थी। वह चुनाव में सबसे कम उम्र में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों में से एक थीं। चेन्नई कॉरपोरेशन के चुनाव में सबसे कम उम्र की काउंसलर सीपीएम की प्रियदर्शिनी हैं जिन्होंने 21 साल की उम्र में चुनाव जीता है।

वहीं काउंसलर के रूप में यह प्रिया की पहली आधिकारिक पोस्ट है। हालांकि वह 18 साल की उम्र से ही पार्टी की कैडर रही हैं। प्रिया के पिता आर राजन भी डीएमके से जुड़े हैं और पार्टी के एरिया को-सेक्रेटरी हैं।

सभी 21 नगर निगमों में जीती है डीएमके

सभी 21 नगर निगमों में जीती है डीएमके

डीएमके ने तमिलनाडु के नगर निकाय चुनावों में सभी 21 नगर निगमों में जीत हासिल की थी जिसमें ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन भी शामिल है। साथ ही पार्टी 138 नगर पालिका और 490 नगर पंचायत में अधिकांश में विजयी हुई थी।

डीएमके ने कॉरपोरेशन के 952 वार्ड, नगर पालिका की 2360 सीट और नगर पंचायत की 4389 सीट पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने धुर विरोधी एआईडीएमके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानास्वामी और ओ पनीरसेल्वम का गृह क्षेत्र में भी जीत का परचम लहराया था।

तमिलनाडु निकाय चुनाव BJP के लिए बना संजीवनी, 2011 की तुलना में किया शानदार प्रदर्शनतमिलनाडु निकाय चुनाव BJP के लिए बना संजीवनी, 2011 की तुलना में किया शानदार प्रदर्शन

Comments
English summary
priya rajan first dalit and youngest woman mayor of chennai corporation history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X