
प्रीति जिंटा को है नेस वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का अफसोस

मुंबई एयरपोर्ट पर प्रीति को देखने के बाद ऐसा नहीं लग रहा था कि वह मुंबई सिर्फ बयान दर्ज कराने आई हैं बल्कि कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पर्दे के पीछे की एक पूरी कहानी। एयरपोर्ट पर प्रीति ने मीडिया को दरकिनार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि 'मैं अपना बयान दर्ज कराने के लिए आई हूं।' जबकि एक और मामला सामने आया है कि आखिर एफआईआर दर्ज कराने के बाद प्रीति अमेरिका क्यों चली गईं?
एयरपोर्ट पर प्रीति को देखने के बाद ऐसा लग रहा था मानो यह मामला अब ज्यादा देर तक नहीं खिंचने वाला है। प्रीति को कीं न कहीं इस बात का अफसोस जरूर है कि आखिर क्यों उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। सब कुछ अच्छा-खासा चल रहा था। पंजाब की टीम ने भ अपना अच्छा प्रदर्शन किया था। आम लोगों की राय यही है कि एक गर्लफ्रैंड और ब्वॉयफ्रैंड में जो लड़ाई होती है उसकी के तहत नेस वाडिया ने कुछ कहा होगा तो प्रीति को इतना गुस्सा आ गया।
प्रीति जिंटा-नेसा वाडिया मामला:
उल्लेखनीय है कि 39 साल की अदाकारा ने 12 जून को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि वाडिया ने 30 मई को किंग्स 11 पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में उनका यौन उत्पीड़न किया था। वाडिया ने इस आरोप से इंकार करते हुए इसे झूठा और निराधार बताया है।
इस बीच पुलिस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया के सचिव को कथित रूप से माफिया डॉन रवि पुजारी की तरफ से मिली धमकीभरी फोन कॉल की भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि किसी भेदिए ने सचिव का फोन नंबर माफिया सरगना को दिया होगा।
पुजारी की तरफ से धमकीभरी फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के बाद मुंबई पुलिस ने बुधवार को लोअर परेल इलाके में स्थित वाडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय ‘वाडिया इंटरनेशनल सेंटर' के बाहर सशस्त्र टुकड़ी तैनात की है। पुलिस इस मामले में आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन और बीसीसीआई सचिव संजय पटेल समेत कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।