
Prayagraj Hospital का रजिस्ट्रेशन रद्द, प्लेटलेट्स के बदले बेचा 'जूस', डेंगू मरीज की हुई थी मौत
Prayagraj Hospital में कथित तौर पर ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस देने के कारण डेंगू रोगी की मौत होने के मामले में अस्पताल पर लापरवाही की गाज गिरी है। प्रयागराज के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने अस्पताल को सील करने के बाद अब दोषी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया गया है।

अस्पताल का पंजीकरण कैंसिल
प्रयागराज के सीएमओ ने कहा, अस्पताल के भौतिक सत्यापन और अस्पताल प्रशासन से प्राप्त अभिलेखों के निरीक्षण और परीक्षण के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जांच समिति की अनुशंसा के आधार पर ग्लोबल अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर का पंजीकरण भी निरस्त कर दिया गया है।
डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स के बदले जूस मिला
दरअसल, प्रयागराज में एक निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू रोगी को कथित तौर पर ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस इंजेक्ट किया गया। फलों का जूस इंजेक्शन से दिए जाने के बाद मरीज की मौत हो गई। आरोप साबित होने के बाद अस्पताल को गत 21 अक्टूबर को सील कर दिया गया था।

सील किया गया अस्पताल
रिपोर्ट्स के मुताबिक जूस दिए जाने के बाद मरीज की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में अतिरिक्त सीएमओ ने गत 21 अक्टूबर को बताया था, मरीज की मौत के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच पूरी होने तक दोषी निजी अस्पताल को सील किया गया है।
ये भी पढ़ें- Prayagraj: डेंगू मरीज को चढ़ा दिया था 'मौसम्बी जूस', अब जमींदोज होगा प्राइवेट हॉस्पिटल