क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना हुआ था ? कुछ पुरुषों में आ सकती है 'मर्दानगी' से जुड़ी यह समस्या

Google Oneindia News

Post Covid complications in Men: जिन पुरुषों को कोरोना हो चुका है, उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने खास चिंता जताई है। यह दिक्कत यौन संबंधी परेशानी से जुड़ी हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और बाकी एक्सपर्ट इसके अलग-अलग कारण बता रहे हैं। लेकिन, मान सब रहे हैं कि कोविड होने के बाद कुछ पुरुषों में 'मर्दानगी' से जुड़ी परेशानियां शुरू हो सकती हैं। इसमें भी यह बताया जा रहा है कि उम्र बढ़ने के साथ ऐसी दिक्कतें ज्यादा देखी जा रही हैं। कुल मिलाकर हालात चिंताजनक हैं और जिन्हें दिक्कत आ रही है, उन्हें फौरन मेडिकल एडवाइस लेनी चाहिए।

कुछ पुरुषों में यौन संबंधी परेशानी देखी जा रही है

कुछ पुरुषों में यौन संबंधी परेशानी देखी जा रही है

कोरोना से ठीक होने के बाद कई लोग हमेशा बीमार रहने की शिकायतें करते हैं। जो भी कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, उनमें से कुछ को कुछ ना कुछ स्वास्थ्य से संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। अभी तक ऐसे लोगों में मूल रूप से न्यूरोलॉजिकल नुकसान, मिर्गी, चिंता और मस्तिष्क के काम करने की क्षमता पर असर जैसे मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ पुरुष मरीज जो कि कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं, उन्होंने यौन संबंधी एक खास दिक्कत की शिकायत की है।

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की परेशानी का सामना कर रहे हैं कुछ मरीज

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की परेशानी का सामना कर रहे हैं कुछ मरीज

यही नहीं कोविड के बाद कुछ लोगों ने बड़ी समस्याओं का भी सामना किया है और कुछ तो लगातार कर रहे हैं। जैसे कि कई मरीजों में हृदय रोग जैसी समस्याएं पैदा हुई हैं, जिससे कि हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ये ऐसी समस्याएं हैं, जो कोविड संक्रमित किसी भी मरीज में देखने को मिल सकती है। लेकिन, यौन संबंधी कुछ परेशानियां हैं, जिसका सामना सिर्फ पुरुषों को ही करना पड़ रहा है, उसमें से 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' का मामला बहुत ही गंभीर है।

क्यों हो रही है इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या ?

क्यों हो रही है इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या ?

कई तरह के लक्षणों और वैज्ञानिक सिद्धांतों के अध्ययन के आधार पर एक बात यह बताई जा रही है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' की समस्या का कारण साइकोसोमैटिक (मनोदैहिक) हो सकता है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद बहुत ज्यादा थकावट महसूस हो सकती है, लोग अवसाद ग्रस्त हो सकते हैं, जिसकी वजह से उनकी 'इरेक्शन' की क्षमता प्रभावित हो सकती है। लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट दूसरी थ्योरी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसके मुताबिक कोरोना की वजह से टेस्टोस्टेरोन लेवल घट सकता है, जिसके चलते 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' का सामना करना पड़ सकता है। इनके अनुसार इसकी वजह तंत्रिकाएं भी हो सकती हैं, क्योंकि कोरोना इसे सीधा प्रभावित करता है।

बढ़ती उम्र के साथ हो सकती है ज्यादा दिक्कत

बढ़ती उम्र के साथ हो सकती है ज्यादा दिक्कत

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के कणों की पहचान एंडोथेलियम (जो हृदय और रक्त वाहिकाओं के अंदर होता है) में भी हुई है और इसे एंडोथेलियल डिस्फंक्शन का मुख्य कारण माना जाता है। 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' का एक संभावित कारण यह भी माना जा रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादा उम्र के पुरुषों में कोविड के बाद 'इरेक्टाइल डिस्फंक्शन' होने की आशंका ज्यादा है। लाइवमिंट डॉट कॉम के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ एंड्रोलॉजी एंड सेक्सुअल हेल्थ के फाउंडर डॉक्टर चिराग भंडारी का कहना है, 'हमारी उम्र बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन लेवल घटता है और हम जानते हैं कि नॉर्मल इरेक्टाइल फंक्शन के लिए टेस्टोस्टेरोन आवश्यक है।'

इसे भी पढ़ें- Madras Eye क्या है ? तमिलनाडु में तेजी से फैल रहा है संक्रमणइसे भी पढ़ें- Madras Eye क्या है ? तमिलनाडु में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

कोविड के बाद क्यों पैदा हो रही हैं दिक्कतें ?

कोविड के बाद क्यों पैदा हो रही हैं दिक्कतें ?

कोविड के बाद लोग कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कई लोगों के शरीर में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं, आर्थिक चुनौतियों की वजह से मानसिक समस्याएं अलग पैदा हो रही हैं, जिससे नए-नए रोग को उभरने का मौका मिल रहा है। दुनिया भर में कोविड के बाद चिंता, अवसाद और मानसिक रोग की शिकायतें बढ़ी हैं। ये सब मिलकर पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और यह बहुत ही गंभीर समस्या है, जिसके बारे में शायद बहुत लोग खुलकर डॉक्टरी सलाह लेने से भी हिचकते हैं। (तस्वीरें- सांकेतिक)

Comments
English summary
Post-Covid:Internal problems are starting in some male patients after Covid infection. Health experts are giving many reasons for this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X